... पहल पत्रवार्ता : ब्लड कैंसर से जूझ रहे "कृष" का ईलाज शुरु,जशपुर विधायक विनय भगत ने शुरु की पहल,शासन से हर सहयोग देने की बात कही

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें


पहल पत्रवार्ता : ब्लड कैंसर से जूझ रहे "कृष" का ईलाज शुरु,जशपुर विधायक विनय भगत ने शुरु की पहल,शासन से हर सहयोग देने की बात कही




जशपुर 09 जुलाई 2019 (योगेश थवाईत@पत्रवार्ता) जशपुर विधायक विनय भगत ने ब्लड कैंसर से जूझ रहे बालक कृष सोनी के ईलाज के लिए पहल शुरु कर दी है।विधायक आज जशपुर के बगीचा प्रवास में थे जहाँ उन्हें पत्रवार्ता के माध्यम से जानकारी मिली कि बगीचा के विवेकानन्द स्कुल के छात्र कृष सोनी पिता नंदकिशोर सोनी को ब्लड कैंसर है जिसके ईलाज के लिए परिजन उसे रायपुर लेकर गए हैं और पैसे के अभाव में उसका ईलाज शुरु नहीं हो पा रहा है

जिले के संवेदनशील विधायक विनय भगत,नगर पंचायत उपाध्यक्ष प्रमोद गुप्ता,नासिर अली समेत अन्य  ने तत्काल अपने कार्यकर्ताओं को एकजुट करते हुए सभी से सहयोग की अपील की जिसके बाद अपना व्यक्तिगत सहयोग देते हुए तत्काल 16 हजार की राशी एकत्रित कर कृष की मां नीलम सोनी के खाते में राशि ट्रांसफर कराया गया 


विधायक ने बताया कि 
मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान की राशि 
के लिए वे पहल करेंगे इसके साथ ही 
स्वास्थ्य मंत्री से बात कर पीड़ित परिवार 
का हर संभव सहयोग करने 
की बात उन्होंने कही 

सामाजिक संस्था शकुंतला फाउन्डेशन रायपुर की मदद से मासूम कृष को रायपुर के  बालको कैंसर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है जहां उसका प्रारंभिक ईलाज शुरु कर दिया गया है 

कृष के पिता नंदकिशोर सोनी ने पत्रवार्ता को बताया कि एनजीओ व् जशपुर विधायक विनय भगत समेत शुभचिंतकों की मदद से कृष का ईलाज शुरु कर दिया गया है ।उन्होंने मासूम कृष के ईलाज के लिए शासन स्तर से सहयोग की मांग की है  

==========================
आप सभी से विनम्र निवेदन मासूम कृष को 
यथासंभव सहयोग देकर मानवता को जीवंत 
रखने का प्रयास करें।कृष के उन्नत स्वास्थ्य के 
लिए आप हम सब मिलकर ईश्वर से प्रार्थना करें।

(कृष की मां नीलम सोनी के खाते में आप 
यथासंभव सहयोग राशि जमा कर सकते हैं।)

Neelam Soni
A/C : 34173152512
IFSC : SBIN0005493
SBI BAGICHA

===========================
कृष के स्वास्थ्य की जानकारी के लिए उसके पिता नंदकिशोर सोनी के मोबाईल नंबर 6261592 817 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

इससे जुडी खबर 

क्लिक करें 

सरोकार पत्रवार्ता : "ब्लड कैंसर" से जूझ रहा 13 साल का मासूम "कृष"..

Post a Comment

0 Comments

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें

जशपुर : ये है जल जीवन मिशन की हकीकत!देखिए ग्राउंड रिपोर्ट