... शाला प्रवेशोत्सव - जशपुर विधायक विनय भगत ने अभिभावकों से की अपील,अपने बच्चों को अवश्य भेजें स्कूल।

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें


शाला प्रवेशोत्सव - जशपुर विधायक विनय भगत ने अभिभावकों से की अपील,अपने बच्चों को अवश्य भेजें स्कूल।



By Yogesh Thawait

जशपुर 11जुलाई 2019 (पत्रवार्ता) जशपुर विधायक इन दिनों शिक्षा गुणवत्ता की दिशा में बेहतर कार्य करते नजर आ रहे हैं।जिले के स्कूलों में जाकर स्कूल में मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी लेने के साथ बच्चों को होने वाली परेशानियों के निराकरण की पहल विधायक द्वारा की जा रही है।

बुधवार को मनोरा विकासखंड के शाला प्रवेशोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि बनकर पंहुचे श्री भगत ने बच्चों को तिलक लगाकर शाला प्रवेश कराया।वहीं उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि अभिभावकों को बच्चों की शिक्षा के लिए गंभीर व जागरुक होने की आवश्यकता है।

बच्चो के उज्ज्वल भविष्य के लिए अभिभावक उन्हें प्रतिदिन स्कूल भेजें।जिससे वे बेहतर शिक्षा के साथ जिले का नाम रौशन कर सकें।

जशपुर विधायक विनय भगत ने मनोरा शासकीय पूर्व माध्यामिक शाला में शिक्षकों से स्कूल भवन की जानकारी ली और आवश्यकता अनुसार हर संभव सुविधा उपलब्ध कराने की बात कही।इस अवसर पर जशपुर ब्लाक अध्यक्ष योगेश सिंह समेत विद्यालयीन शिक्षक शिक्षिका व अभिभावक उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें

जशपुर : ये है जल जीवन मिशन की हकीकत!देखिए ग्राउंड रिपोर्ट