... ब्रेकिंग जशपुर : गज के बाद गाज से थर्राया जशपुर,21 मौत की रिपोर्ट पंहुची थाने,स्कूल के पास हुआ हादसा।

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें


ब्रेकिंग जशपुर : गज के बाद गाज से थर्राया जशपुर,21 मौत की रिपोर्ट पंहुची थाने,स्कूल के पास हुआ हादसा।


जशपुर (पत्रवार्ता) जशपुर में हाथी समस्या के बाद गाज के प्रकोप से ग्रामीण खासे परेशान हैं।बुधवार को बगीचा थाना इलाके के टटकेला से लगे बंडोटोली में प्राथमिक स्कूल के पास उस वक्त हड़कंप मच गया जब आकाशीय बिजली कहर बेजुबानों पर बरपा।


गांव की ईमा मिंज ने मामले की जानकारी बग़ीचा पुलिस को दी है।जिसमें बताया गया है कि टटकेला से लगे बंडोटोली में प्राथमिक स्कूल के पास बरगद के पेड़ में दोपहर 3 बजे के आसपास अचानक तेज बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरी।जिसमें  लगभग 21 नग बकरा व बकरी उसकी चपेट में आ गए और 21 मवेशियों की मौत हो गई।


घटना के वक्त लगभग 40 मीटर दूरी पर स्कूल में बच्चे मौजूद थे जो पूरी तरह से सुरक्षित हैं।

मामले में बगीचा पुलिस ने मृत मवेशियों का पीएम कराए जाने के लिए पशु चिकित्सक को पत्र लिखा है जिसके बाद मुआवजा प्रकरण तैयार किया जाएगा।

आकाशीय बिजली के कहर से आए दिन जिले में घटनाएं होती रहती हैं इसके बावजूद जिले में चिन्हित स्थानों पर तड़ित चालक नहीं लगाए गए हैं।

Post a Comment

0 Comments

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें

जशपुर : ये है जल जीवन मिशन की हकीकत!देखिए ग्राउंड रिपोर्ट

यह भी पढ़ें

ब्रेकिंग जशपुर : सर्पदंश से कोरवा महिला की दर्दनाक मौत,समय पर इलाज नहीं,घटना के बाद जागा सरकारी तंत्र,पंचायत सचिव ने सीईओ को किया गुमराह।