... शासन की योजना तीरथ बरत यात्रा के लिए 7 जून तक आवेदन आमंत्रित

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें


शासन की योजना तीरथ बरत यात्रा के लिए 7 जून तक आवेदन आमंत्रित



जशपुर(पत्रवार्ता) छत्तीसगढ़ शासन की तीरथ बरत योजनांतर्गत पात्र हितग्राहियों के आवेदन 7 जून तक ऑनलाईन करते हुए समाज कल्याण विभाग जशपुर को भेजवाने के निर्देश सभी जनपदों के मुख्यकार्यपालन अधिकारियों एवं नगरीय निकायों के मुख्यनगरपालिका अधिकारियों को दिए गए है।  


          कलेक्टर निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने इस संबंध मे जारी अपने निर्देश में लिखा है कि शासन की तीरथ बरत योजनांतर्गत जून 2019 से सितम्बर 2019 तक का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है तथा इसके लिए जिले को लक्ष्य दिए गए हैं।

19 जून से 23 जून तक तीरथ बरत यात्रा अंतर्गत बुजुर्गों का दल हरिद्वार, ऋषिकेश, भारत माता मंदिर जाएगा। इसके लिए जशपुर जिले को अनुरक्षक सहित 370 हितग्राहियों को  तीरथ बरत पर ले जाने का लक्ष्य है। 

इसी तरह 30 जुलाई से 2 अगस्त तक 36 दिव्यांगजनों का दल प्रयाग, काशी, विश्वनाथ, हनुमान मंदिर, 

जिले से 36 तीर्थ यात्रियों को 2 सितम्बर से 7 सितम्बर तक प्रस्तावित अजमेर शरीफ, पुष्कर, आगरा, (सलीम चिश्ती की दरगाह) जाएगा। 

11 सितम्बर से 15 सितम्बर तक आयोजित अमृतसर, स्वर्णमंदिर, वैष्णो माता मंदिर, बाघा बार्डर की तीर्थ यात्रा के अंतर्गत जिले 36 हितग्राहियों को लाभांवित किया जाएगा। 

कैसे करे आवेदन 
आवेदन पत्र के साथ पासपोर्ट साईज फोटो, आधारकार्ड, राशनकार्ड, मतदाता परिचय पत्र की छायाप्रति तथा मेडिकल प्रमाण-पत्र संलग्न होना अनिवार्य है। हितग्राही की उम्र 60 वर्ष से कम नहीं होना चाहिए। वह छत्तीसगढ़ का मूल निवासी हो। तीर्थयात्रियों में 80 प्रतिशत् बीपीएल,  20 प्रतिशत् एपीएल (जो आयकर दाता न हो) के हितग्राही होने चाहिए। 

Post a Comment

0 Comments

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें

जशपुर : ये है जल जीवन मिशन की हकीकत!देखिए ग्राउंड रिपोर्ट

यह भी पढ़ें

खबर पत्रवार्ता : ‘एक पेड़ मां के नाम 2.0’ अभियान में शामिल हुईं जशपुर विधायक रायमुनी भगत — विधानसभा परिसर में किया पौधरोपण।