... विद्युत दुर्घटना से पीड़ित परिवार को मिली सहायता, विधायक शैलेष पाण्डेय ने प्रदान की 4 लाख रूपये की अनुग्रह राशि..

आपके पास हो कोई खबर तो भेजें 9424187187 पर

विद्युत दुर्घटना से पीड़ित परिवार को मिली सहायता, विधायक शैलेष पाण्डेय ने प्रदान की 4 लाख रूपये की अनुग्रह राशि..


बिलासपुर(पत्रवार्ता.कॉम) छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी बिलासपुर क्षेत्र द्वारा विद्युत दुर्घटना ग्रसित परिवारों एवं आश्रितों के हितों को ध्यान में रखकर सर्वोच्च प्राथमिकता से मुआवजा राशि प्रदाय करने की पहल की गई है। जिसके अंतर्गत बिलासपुर (नगर) वृत्त के नेहरू नगर संभाग कार्यालय में मृतक अजय कुमार केंवट (ठेका श्रमिक) के पिता राजा राम केंवट को नगर विधायक श्री शैलेष पाण्डेय के हाथों 4 लाख रूपये की अनुग्रह राशि का चेक प्रदान किया गया।


इस अवसर पर श्री पाण्डेय ने उपस्थित अधिकारियों से कहा कि विद्युत दुर्घटना को रोकने के लिए विभाग पर्याप्त सुरक्षा के मापदण्डों को ध्यान में रखते हुए अपने कर्मचारियों को सुविधाऐं प्रदान करें। ताकि किसी भी प्रकार की विद्युत दुर्घटना को टाला जा सके। साथ ही पीड़ित परिवारों के हितों तथा आश्रितों के मुआवजा प्रकरण पर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश देते हुए कहा कि सरकार सदैव प्रत्येक व्यक्ति के साथ है। 


इस दौरान कार्यपालन अभियंता सी.एम. बाजपेयी, सहायक अभियंता तृप्ति जांगड़े, अंशु वर्षणे, कनिष्ठ अभियंता संचारी सिंह चौहान, नरेश देवांगन, कैलाश देवांगन एवं कार्यालय के अजय खरे, शैलेष अवस्थी, सैय्यद सलीम, रमेश श्रीवास, ए.डी. जेम्स, श्वेता श्रीवास, उर्मिला जलतारे, भाविका गुप्ता, मंजूषा सोनी, सत्या तिवारी, संजय दुबे, एफ.एम. कुरैशी तथा ठेका श्रमिक के अलावा समस्त अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments

जशपुर की आदिवासी बेटी को मिला Miss India का ख़िताब