... ब्रेकिंग पत्रवार्ता : लकड़ी की अवैध तस्करी करते 3 लोगों से 9 नग चिरान जप्त,जशपुर पुलिस व वन विभाग की संयुक्त कार्रवाई

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें

ब्रेकिंग पत्रवार्ता : लकड़ी की अवैध तस्करी करते 3 लोगों से 9 नग चिरान जप्त,जशपुर पुलिस व वन विभाग की संयुक्त कार्रवाई


जशपुर(पत्रवार्ता) जिले की पुलिस व वन विभाग की संयुक्त कार्रवाई में 3 लोगों के पास से 9 नग चिरान लकड़ी जप्त की गई है।

देर रात पेट्रोलिंग के दौरान हुई इस कार्रवाई से लकड़ी तस्करों के हौसले पस्त होते नजर आ रहे हैं। इस कार्य में पुलिस की सक्रियता अच्छी है।पर्यावरण संरक्षण की दिशा में सक्रिय सदस्यों ने इस कार्रवाई के लिए वन विभाग व पुलिस दोनों का धन्यवाद किया है।

उल्लेखनीय है कि वन क्षेत्र होने के कारण लंबे समय से कई ग्रामीण पेड़ों की अवैध कटाई कर उसका चिरान बनाते हैं और मनमाने दाम पर बेचते हैं।

उक्त मामले में पोड़ी पटकोना से चिरान लकड़ी लाकर जशपुर में बेचने का प्रयास किया जा रहा था।जिसपर विभाग ने कार्रवाई करते हुए लकड़ी जप्त किया है।जशपुर पुलिस ने पोड़ी पटकना निवासी नेलशन किस्पोट्टा ,विरेंद्र मिंज व सरदार किस्पोट्टा से 9 नग चिरान जप्त किया है।आगे की कार्रवाई के लिए उन्होंने वन विभाग के सुपुर्द कर दिया है।

Post a Comment

0 Comments

Random Posts

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें

यह भी पढ़ें

खबर पत्रवार्ता : जिस पंचायत में दी सेवा, उसी पंचायत की निस्तारी जमीन पर किया कब्जा! ग्रामीणों में आक्रोश, सचिव दंपति ने उठाया प्रशासनिक शून्यता का फायदा।

जशपुर : ये है जल जीवन मिशन की हकीकत!देखिए ग्राउंड रिपोर्ट