... RESULT:- डीएव्ही मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राओं ने लहराया परचम,91 प्रतिशत अंकों के साथ मयंक यादव ने मारी बाजी।

आपके पास हो कोई खबर तो भेजें 9424187187 पर

RESULT:- डीएव्ही मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राओं ने लहराया परचम,91 प्रतिशत अंकों के साथ मयंक यादव ने मारी बाजी।


जशपुर(पत्रवार्ता) 12 वीं के बाद कक्षा 10 वीं की परीक्षा में डीएव्ही मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल बगीचा के छात्र छात्राओं ने अपना परचम लहराया है।विद्यालय के छात्र मयंक यादव ने 91.60% लाकर विद्यालय को गौरवान्वित किया है।

उल्लेखनीय है कि डीएव्ही एमपीएस बगीचा के परीक्षा परिणाम को लेकर अभिभावक समेत नगरवासी खासे चिंतित थे।इस सत्र में कक्षा 10 वीं व 12 वीं में बेहतर रिजल्ट आने से अब सबकी चिंता खुशी में बदल गई है।विद्यालय के प्राचार्य एसएन पांडे ने बताया कि शिक्षा के स्तर को सुदृढ करते हुए छात्र छात्राओं को संस्कार परक शिक्षा देना संस्था का मूल उद्देश्य है।

उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष के परीक्षा परिणाम के बाद हुई आलोचनाओं के बाद नए सिरे से सशक्त शैक्षकीय टीम के माध्यम से छात्र छात्राओं को अध्यापन कराया गया।जिसके बेहतर परिणाम आ रहे हैं।श्री पांडे ने बताया कि आने वाले वर्षों में डीएव्ही के छात्र छात्राओं का अलग स्थान होगा जिसके लिए उनकी पूरी टीम मेहनत कर रही है।

डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल बगीचा 
में सीबीएसई कक्षा दसवीं की परीक्षा में 
63 विद्यार्थी शामिल हुए जिसमें 
27 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए।
जिसमें मयंक यादव 91.60% प्रथम स्थान,
श्रुति शर्मा 89% द्वितीय स्थान,
अमीन खान ने 88.60% अंकों के साथ 
तृतीय स्थान प्राप्त किया

10 वीं के अन्य छात्र छात्राओं में सिमरन सिन्हा 85.40%,विवेक गुप्ता 85.40 %,काजल यादव 81.40%,अंश शर्मा 80.80%,आरिफ आलम 78.60%,कोमल गुप्ता 77. 20%,प्रिंसी गुप्ता 77.20,ईशा पटेल 75.80%,शनि महानंद 73.20%,साक्षी नाग 73%,अंजली सिंह 71.60%,दिव्या यादव 71.20%,आयुष शर्मा 70%,आर्यन सिन्हा 69%,निमिषा गुप्ता 66.60%,बांसुरी सिंह 66.40%,आकाश यादव 65%,मृत्युंजय यादव 64.80 %,संजय यादव 64.80%,अनुराग खलखो 64.40%,आस्था पांडे 63.40%,श्रुति कुजूर 61.40%,वर्षा भगत 61%,अंजलीना तिग्गा 60.80% ने प्रथम श्रेणी प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया है।विद्यालय के परीक्षार्थियों में 16 विद्यार्थी पूरक रहे।

दिनों दिन डीएव्ही सुधरते हुए परीक्षा परिणाम से अभिभावक भी खुश हैं।अभिभावकों ने बताया कि विद्यालय का अनुशासन और शिक्षकों की कर्मठता के साथ विद्यार्थियों का परिश्रम स्पष्ट परिलक्षित हो रहा है।प्राचार्य एसएन पांडे ने विद्यार्थियों,अभिभावकों व शिक्षकों को बधाई दी और कहा कि आने वाले सत्र में परीक्षा परिणाम को हम और बेहतर करने का प्रयास अभी से कर रहे हैं।

जिससे यहां के छात्र छात्राएं विभिन्न क्षेत्रों में अपनी सेवाएं देते हुए समाज व राष्ट्र को एक नई दिशा देने का काम करेंगे। इस वर्ष डीएव्ही एमपीएस बगीचा के बेहतर रिजल्ट को लेकर नगर में खासा उत्साह का माहौल है।वहीँ अभिभावक भी बच्चों के एडमिशन के लिए डीएवी स्कुल की ओर रुख करते नजर आ रहे हैं। 

Post a Comment

0 Comments

जशपुर की आदिवासी बेटी को मिला Miss India का ख़िताब