... चुनावी लापरवाही:-जशपुर कलेक्टर की बड़ी कार्रवाई,आरआई निलंबित,SDM,CEO तहसीलदार को कारण बताओ नोटिस जारी,दो दिनों में देना होगा जवाब

आपके पास हो कोई खबर तो भेजें 9424187187 पर

चुनावी लापरवाही:-जशपुर कलेक्टर की बड़ी कार्रवाई,आरआई निलंबित,SDM,CEO तहसीलदार को कारण बताओ नोटिस जारी,दो दिनों में देना होगा जवाब


जशपुर(पत्रवार्ता.कॉम) जिला कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने लोकसभा चुनाव में सौंपे दायित्व के प्रति घोर लापवाही बरतने के कारण कुनकुरी के राजस्व निरीक्षक अरविन्द कुमार साहू को निलंबित कर दिया है।

दरअसल पिछले दिनों नारायणपुर में आयोजित चुनावी सभा में कांग्रेस प्रत्याशी लालजीत राठिया के आमसभा की वीडियो शूटिंग नहीं कराई गई थी।इस सभा में कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लिए आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया गया था जिसे लेकर चुनाव आयोग ने सख्ती दिखाई और जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा बड़ी कार्रवाई करते हुए कुनकुरी के राजस्व निरीक्षक अरविन्द कुमार साहू को निलंबित कर दिया।निलंबन अवधि में उन्हें जिला कार्यालय जशपुर के भू-अभिलेख शाखा में अटैच किया गया है।

इसके साथ ही निर्वाचन कार्य में सौंपे गए दायित्व के प्रति उदासीनता बरतने के कारण कुनकुरी के एसडीएम रवि राही,जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आरबी तिवारी  समेत नायब तहसीलदार किशोर शर्मा को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए दो दिवस के अन्दर उनसे जवाब तलब किया गया है। 

जिला निर्वाचन अधिकारी की इस कार्रवाई से प्रशासनिक महकमे में हडकंप मचा हुआ है। उक्त मामले में अधिकारियों द्वारा संतोषजनक जवाब प्रस्तुत न किये जाने पर जिला निर्वाचन शाखा द्वारा कड़ी कार्रवाई की जा सकती है।   
 

Post a Comment

0 Comments

जशपुर की आदिवासी बेटी को मिला Miss India का ख़िताब