... हादसा: निगम के स्विमिंग पूल में डूबने से युवक की मौत, हादसे ने खड़े किए कई सवाल..

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें


हादसा: निगम के स्विमिंग पूल में डूबने से युवक की मौत, हादसे ने खड़े किए कई सवाल..


बिलासपुर(पत्रवार्ता.कॉम) शुक्रवार को नगर निगम के स्विमिंग पूल संजय संजय तरण पुष्कर में डूबने से युवक की मौत हो गयी। युवक गुरुघासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी का स्टूडेंड बताया जा रहा है।


जानकारी के मुताबिक घटना देर शाम की है, जहां रायगढ़ निवासी युवक सौरभ सथपति, जो कि बिलासपुर के हॉस्टल में रहकर गुरुघासीदास केंद्रीय विवि में बीएससी की पढ़ाई कर रहा था। शाम को मुंन्गेली नाका चौक स्थित नगर निगम के स्विमिंग पूल संजय तरण पुष्कर में स्विमिंग के लिए गया था। इस दौरान जैसे ही उसने हाईट से जम्प किया वो 15 फुट गहरे पानी में चला गया। कुछ देर बाद तक जब सौरभ बाहर नहीं निकला, वहां मौजूद लाइफ गार्ड ने पानी में छलांग लगाकर उसे बाहर निकाला। जिसके बाद बेहोश हो चुके सौरभ को आनन- फानन में मंगला चौक स्थित प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

घटना के बाद स्विमिंग पूल को बंद कर दिया गया है, लेकिन  इसके साथ ही हादसे ने कई सवाल भी खड़े कर दिए हैं। 

Post a Comment

0 Comments

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें

जशपुर : ये है जल जीवन मिशन की हकीकत!देखिए ग्राउंड रिपोर्ट

यह भी पढ़ें

खबर पत्रवार्ता : ‘एक पेड़ मां के नाम 2.0’ अभियान में शामिल हुईं जशपुर विधायक रायमुनी भगत — विधानसभा परिसर में किया पौधरोपण।