... पहल: अब थाने में होगा बर्थडे सेलिब्रेशन, एसपी ने की नई पहल..

आपके पास हो कोई खबर तो भेजें 9424187187 पर

पहल: अब थाने में होगा बर्थडे सेलिब्रेशन, एसपी ने की नई पहल..


बिलासपुर(पत्रवार्ता.कॉम) दिन-रात ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मियों के लिए राहत देने वाली खबर है। एसपी अभिषेक मीणा ने जवानों का केक काटकर जन्मदिन मनाने के साथ उन्हें छुट्टी देने की पहल शुरू की है। शनिवार को इसकी शुरुआत सिविल लाइन थाने से हुई है।


पुलिसकर्मियों की कठिन ड्यूटी होती है। न तो उन्हें शिफ्ट में काम करने का मौका मिलता और न ही कोई छुट्टी दी जाती है। सामाजिक कार्य, पर्व के साथ ही हर समय उनके ऊपर काम का बोझ रहता है। ऐसे में पुलिसकर्मी चाहकर भी अपने घर-परिवार व बच्चों को समय नहीं दे पाते। पुलिसकर्मियों की समस्याओं को देखते हुए एसपी अभिषेक मीणा ने एक नई पहल की शुरुआत की है। इसके तहत पुलिसकर्मियों के जन्म दिन पर थाने में केक काटा जाएगा। जन्मदिन के तोहफे के रूप में उसे एक दिन की छुट्टी भी दी जाएगी। 

उनकी इस पहल की शुरूआत शनिवार को सिविल लाइन थाने से हुई। यहां पदस्थ आरक्षक संजीव जांगड़े के जन्मदिन पर केक काटकर खुशियां मनाई गई। साथ ही आरक्षक को छुट्टी भी दी गई। ताकि, जन्मदिन के समय को वह अपने परिवार व बच्चों के बीच गुजार सके।



Post a Comment

0 Comments

जशपुर की आदिवासी बेटी को मिला Miss India का ख़िताब