... भीषण हादसा :- श्रद्धालुओं से भरी पिकअप पलटी,1 की मौत 7 बच्चों समेत 20 से अधिक घायल

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें

भीषण हादसा :- श्रद्धालुओं से भरी पिकअप पलटी,1 की मौत 7 बच्चों समेत 20 से अधिक घायल



By  योगेश थवाईत
जशपुर(पत्रवार्ता) - झारखंड के टांगीनाथ महाशिवरात्रि मेला घूमने गए श्रद्धालुओं की पिकअप पलटने से एक महिला की मौत हो गई है वहीं लगभग 20 लोग घायल हैं जिन्हें ईलाज के लिए जिला अस्पताल जशपुर में भर्ती किया गया है।मृतक महिला बगीचा विकासखंड के छिछली की है वहीं घायल मनोरा ईंट भट्ठे में काम करने वाले मजदूर बताए जा रहे हैं जो कवई व छिछली गांव के रहने वाले हैं।

मामला है झारखंड के जारी थाना क्षेत्र के गोविंदपुर पंचायत अंतर्गत रुद्रपुर का जहां तीखा मोड़ में श्रद्धालुओं से भरी पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई।हादसा उस वक्त हुआ जब पिकअप में सवार सभी लोग टांगीनाथ से मेला देखकर वापस आ रहे थे।

पिकअप वाहन जिसका नंबर जेएच 07डी9980 है जो दुर्घटनाग्रस्त हो गया है।हादसे में एक 35 वर्षीय महिला की मौत हो गई है।पिकअप में 7 बच्चों समेत लगभग 20 लोग सवार थे जिनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।घायलों को ईलाज के के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Post a Comment

0 Comments

Random Posts

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें

यह भी पढ़ें

खबर पत्रवार्ता : जिस पंचायत में दी सेवा, उसी पंचायत की निस्तारी जमीन पर किया कब्जा! ग्रामीणों में आक्रोश, सचिव दंपति ने उठाया प्रशासनिक शून्यता का फायदा।

जशपुर : ये है जल जीवन मिशन की हकीकत!देखिए ग्राउंड रिपोर्ट