... पहल :- बच्चों की जी तोड़ मेहनत देख जब बुजुर्ग ने पिलाया पानी,बच्चों ने कर दी पुरे गाँव की सफाई

आपके पास हो कोई खबर तो भेजें 9424187187 पर

पहल :- बच्चों की जी तोड़ मेहनत देख जब बुजुर्ग ने पिलाया पानी,बच्चों ने कर दी पुरे गाँव की सफाई

स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का आयोजन



जशपुर(पत्रवार्ता) भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के द्वारा जिला  स्तरीय स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का आयोजन मनोरा विकासखंड के घाघरा में किया गया जहाँ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला संघ के अध्यक्ष नरेश नंदे ने स्काउट गाइड्स के बच्चों के साथ ग्राम घाघरा के प्रत्येक मुहल्ला में जाकर साफ सफाई किये और ग्रामीणों को स्वच्छता का संदेश दिया।इससे बच्चों में भी खासा उत्साह देखने को मिला 


उक्त कार्यक्रम में जिला मुख्य आयुक्त बालगोविंद रजक,जिला संघठन आयुक्त रूपेश पाणिग्राही ने भी स्काउट गाइड के बच्चों के साथ नाली, बोरिंग में जमा पानी साफ किया जिससे ग्रामीण भी खुश होकर साथ साथ कार्य करने लगे,इस कार्यक्रम में मनोरा विकासखंड के विभिन्न शाला के स्काउट गाइड के बच्चे शामिल हुये, ग्रामीणों के घरों में जा जाकर सफाई कर रहे बच्चो की मेहनत से अभिभूत होकर एक बुजुर्ग ने अपने घर से निकालकर सभी को पानी पिलाकर सेवा का कार्य किया


गाँव में ही स्काउट गाइड के बच्चों एवं अतिथियों के द्वारा बृहत पौधा रोपण का कार्यक्रम भी किया गया जिसमे जामुन, आम, कटहल, लीची, आदि फलदार, एवं छायादार वृक्ष लगाया गया, कार्यक्रम के बाद एक पेड़  के नीचे चौपाल लगाकर सभी को मार्गदर्शन दिया गया 


मुख्य अतिथि नरेश नंदे एवं जिला संघठन आयुक्त रूपेश पाणिग्राही ने बहुत ही सुंदर शब्दों में बताया कि स्वच्छता क्या है, इसकी आवश्यकता क्यों है, और इसमें क्या अभिनव कदम उठाने होंगे।कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि के द्वारा चौपाल में उपस्थित स्काउट्स गाइड्स एवं अन्य सभी को स्वच्छता शपथ दिलाया गयाकार्यक्रम में ज्योति बालिका घाघरा संस्था की प्राचार्य जेरेमिना टोप्पो एवं सभी कर्मचारी के साथ साथ बड़े संख्या में स्काउट गाइड के बच्चे उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments

जशपुर की आदिवासी बेटी को मिला Miss India का ख़िताब