... त्योहारों में लेनी होगी अनुमति,आचार संहिता को लेकर प्रशासन अलर्ट..?

आपके पास हो कोई खबर तो भेजें 9424187187 पर

त्योहारों में लेनी होगी अनुमति,आचार संहिता को लेकर प्रशासन अलर्ट..?


पत्थलगांव(पत्रवार्ता) आचार संहिता के दौरान होने वाले धार्मिक आयोजनों को लेकर असमंजस की स्थिति बनती दिख रही है खासकर महाराजा अग्रसेन जयंती समेत अन्य नवरात्र के त्यौहार में देर रात तक साउंड का प्रयोग होता है जिसमें विभिन्न कार्यक्रम भी आयोजित किये जाते हैं ।

आचार संहिता के मद्देनजर प्रशासन द्वारा किये जा रहे कार्रवाई को लेकर अब लोगों मे विरोध के स्वर तेज होते नजर आ रहे है हांलाकि प्रशासन द्वारा पहले समझाईश दी जा रही है इसके बाद भी अचार संहिता के उल्लंघन पर कार्यवाही की जा रही है  ।

उल्लेखनीय है कि पत्थलगांव में देर रात होने वाले मनोरंजक कार्यक्रम को लेकर किए गए शिकायत पर पुलिस प्रशासन आचार संहिता के नियमों का हवाला देते हुए दस बजते ही कार्यक्रम से साउंड सिस्टम को बंद करा दिया जा रहा है ऐसे मे यहां कार्यक्रम को मनोरंजक बनाने जी जान से जुटे कार्यकर्ताओं मे प्रशासनिक कार्यवाही को लेकर खासी नाराजगी देखी जा रही है। 

हांलाकि माना जा रहा है कि दस बजे के बाद बाजे को बंद कराने के लिए प्रशासन को भी खासी मशक्कत उठानी पड़ रही है और उन्हें लोगों का विरोध को भी झेलना पड़ रहा है।

प्रशाशन द्वारा आचार संहिता के नियमों का पालन करते हुए शांतिपूर्ण ढंग से उत्सव आयोजनों की बात कही गई है ।

Post a Comment

0 Comments

जशपुर की आदिवासी बेटी को मिला Miss India का ख़िताब