... देखें वीडियो:चलती कार में लगी आग, बाल-बाल बचे कार सवार.

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें

देखें वीडियो:चलती कार में लगी आग, बाल-बाल बचे कार सवार.


बिलासपुर(पत्रवार्ता.कॉम) शहर के नेहरू चौक के पास मुख्य मार्ग में आज उस समय हड़कम्प मच गया जब एक चलती कार में आग लग गयी। कार में चालक व एक अन्य व्यक्ति सवार थे। किसी तरह कार से बाहर निकल दोनों ने अपनी जान बचाई। लेकिन इस दौरान कार बीच सड़क में ही धू -धू कर जलने लगी। बीच सड़क में हुए हादसे से आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया। 


मिली जानकारी के मुताबिक इंडिका कार बहतराई निवासी संजू तिवारी का बताया जा रहा है। जिसका चालक रिपेयरिंग के लिए कार को गैरेज लेकर जा रहा है। इसी दौरान जैसे ही कार नेहरू चौक के पास पहुँची अचानक कार के इंजन से धुएं का गुब्बार निकलने लगा। आनन - फानन में कार चालक गाड़ी रोक कार से बाहर निकला। लेकिन तब तक कार के इंजन में आग लग चुकी थी। देखते ही देखते कार धू -धू कर जलने लगी। आसपास के लोगों ने आग बुझाने की कोशिश भी की लेकिन आग इतनी भीषण थी कि आग पर काबू नही पाया जा सका। बाद में दमकल को इसकी सूचना दी गयी जिसके बाद दमकल की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। 

हादसे में कार का इंजन जलकर पूरी तरह खाक हो गया है। गनीमत ये रही कि समय रहते कार सवार बाहर निकल गए और हादसे में कोई जनहानि नही हुई। 

Post a Comment

0 Comments

Random Posts

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें

यह भी पढ़ें

खबर पत्रवार्ता : जिस पंचायत में दी सेवा, उसी पंचायत की निस्तारी जमीन पर किया कब्जा! ग्रामीणों में आक्रोश, सचिव दंपति ने उठाया प्रशासनिक शून्यता का फायदा।

जशपुर : ये है जल जीवन मिशन की हकीकत!देखिए ग्राउंड रिपोर्ट