... संचार क्रान्ति का आगाज,अब सरकार से होगी सीधी बात,जोराडोल ग्राम पंचायत में मोबाईल वितरण संपन्न

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें


संचार क्रान्ति का आगाज,अब सरकार से होगी सीधी बात,जोराडोल ग्राम पंचायत में मोबाईल वितरण संपन्न


पत्थलगांव(पत्रवार्ता.कॉम) छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा संचार क्रांति योजना की शुरुआत किये जाने से अब ग्रामीणों का जुड़ाव सीधे सरकार के साथ हो गया हैआज पत्थलगांव जोराडोल ग्राम पंचायत में सरपंच राजेंद्र कुजूर,उपसरपंच मनोज अम्बस्थ द्वारा 443 हितग्राहियों को मोबाईल का वितरण किया गया।


शासन की इस महत्वाकांक्षी योजना को लेकर ग्रामीणों में खासा उत्साह देखा जा रहा है इस दौरान मोबाइल बांटे जाने को लेकर गांव के समस्त ग्रामीण एकत्रित हुए जिसके बाद उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने मोबाईल का वितरण किया।ग्रामीणों ने बताया कि मोबाईल फोन मिलने के बाद किसी भी प्रकार की सूचना एक दूसरे तक पहुंचाने में मदद मिलेगी

इस संचार क्रांति का समुचित सदुपयोग किया जाना आवश्यक है यह ग्रामीणों के लिए सुलभ और सरल योजना है इस योजना से ग्रामीण काफी खुश है उनका कहना है की छग सरकार संचार के क्षेत्र में  हर गांव को जोड़ने का प्रयास कर रही हैग्रामीणों ने प्रदेश सरकार के प्रति आभार ज्ञापित किया है।
=======================

Post a Comment

0 Comments

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें

जशपुर : ये है जल जीवन मिशन की हकीकत!देखिए ग्राउंड रिपोर्ट

यह भी पढ़ें

खबर पत्रवार्ता : ‘एक पेड़ मां के नाम 2.0’ अभियान में शामिल हुईं जशपुर विधायक रायमुनी भगत — विधानसभा परिसर में किया पौधरोपण।