... BILASPUR - बृजेश साहू ने शराब बिक्री को लेकर आबकारी मंत्री पर साधा निशाना

आपके पास हो कोई खबर तो भेजें 9424187187 पर

BILASPUR - बृजेश साहू ने शराब बिक्री को लेकर आबकारी मंत्री पर साधा निशाना



बिलासपुर(पत्रवार्ता.कॉम) शराब बिक्री को लेकर आबकारी मंत्री व शहर विधायक अमर एक बार फिर छत्तीसगढ़ जनता काँग्रेस के निशाने पर हैं। छजकां के बिलासपुर विधानसभा प्रत्याशी बृजेश साहू ने इस बार उन पर निशाना साधा है।

दरअसल शहर के रहवासी व
सार्वजनिक स्थानों पर शराब दुकान
संचालित हो रहे हैं। जनसम्पर्क के 
दौरान श्री साहू को इसे लेकर लोगों की
 कई शिकायतें भी मिल रहीं हैं। 
सोमवार को वार्ड नँ - 5 वसुंधरा नगर
 के रहवासियों की शिकायत पर 
साहू ने उनके साथ मिलकर 
कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। 

उन्होंने बताया कि रहवासी इलाके में शराब दुकान होने से वहां रहने वाले लोगों का जीना दूभर हो गया है। असामाजिक लोग रोजाना माहौल खराब कर रहे हैं। साहू ने ज्ञापन सौंप शराब दुकान को अन्यत्र स्थानांतरित करने की मांग की है।

साहू ने इस दौरान मीडिया से बात करते हुए आबकारी मंत्री व शहर विधायक पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि शहर विधायक शहर की समस्याओं को दूर करना छोड़ केवल शराब से मुनाफा कमाने में व्यस्त हैं।

जबकि लगातार शराब के कारण शहर का माहौल बिगड़ता जा रहा है। आपराधिक घटनाएं बढ़ती जा रहीं हैं। साहू ने पार्टी सुप्रीमो अजित जोगी के शपथ पत्र का ज़िक्र करते हुए कहा कि छजकां के सरकार बनते ही प्रदेश में पूर्ण शराब बंदी का काम किया जाएगा।
===================================

Post a Comment

0 Comments

जशपुर की आदिवासी बेटी को मिला Miss India का ख़िताब