... यह सरकार विकास यात्रा के नाम पर करोड़ों रुपए फूंक रही है और किसान मुआवजे की मांग को लेकर आंदोलन करने को मजबूर हैं-शैलेश

आपके पास हो कोई खबर तो भेजें 9424187187 पर

यह सरकार विकास यात्रा के नाम पर करोड़ों रुपए फूंक रही है और किसान मुआवजे की मांग को लेकर आंदोलन करने को मजबूर हैं-शैलेश


बिलासपुर(पत्रवार्ता.कॉम) फसल बीमा के भुगतान की मांग को लेकर पथरिया के ग्राम बदरा में आंदोलन कर रहे किसान की मौत पर कांग्रेस प्रवक्ता शैलेश पांडे ने सरकार और प्रशासन के भर्राशाही रवैये पर जमकर नाराजगी जताई है। 

उन्होंने कहा है कि पूरे देश में यह पहला मामला है , 
जब फसल बीमा के भुगतान के लिए अधिकारियों के
 पास गुहार लगाते हुए किसी अन्नदाता किसान की जान 
चली गई हो। इसके बाद भी व्यवस्था के
 जिम्मेदार लोगों की आंखें नहीं खुल रही हैं। 

शैलेश पांडे ने कहा कि इसके पूर्व में कोटा क्षेत्र के किसान ने कर्ज के दबाव में आकर आत्महत्या कर ली थी, लेकिन शासन और प्रशासन ने पूरे मामले में लीपापोती कर उसे बैंक कर्ज से आत्महत्या ना बताते हुए अपना पल्ला झाड़ लिया था । अब अधिकारियों के सामने फसल बीमा बीमा की मांग करते हुए एक किसान भाई की मौत हो गई है ।

पांडे ने कहा कि यह सरकार विकास यात्रा के नाम पर करोड़ों रुपए फूंक रही है और किसान मुआवजे की मांग को लेकर आंदोलन करने को मजबूर हैं जिसमें उनकी मौत भी हो रही है यह कौन सी विकास-यात्रा है। यह सच आज प्रदेश की जनता के सामने आ गया है । 

श्री पांडे ने कहा कि फसल बीमा के नाम पर सरकार भ्रष्टाचार करके किसानों को ठग रही है उन्होंने कहा कि इस बात के प्रमाणित दस्तावेज हैं कि किसानों को 1 रुपए 2 रुपए तक फसल बीमा का भुगतान किया गया है , और बीमा कंपनी करोड़ों रुपए डकार कर मजाबकर रही है । शैलेश पांडे ने बताया कि प्रदेश में किसानों की मौत के लिए सिर्फ और सिर्फ भाजपा सरकार जिम्मेदार है ।

 उन्होंने कहा कि किसानों को बोनस देने के लिए सरकार ने प्रोपेगंडा किया लेकिन उन्हें कितना और कब बोनस दिया गया इस बात का जवाब सरकार के पास नहीं है और किसान दर-दर भटकने के लिए मजबूर हैं । किसान भाइयों पर हो रहे अन्याय की लड़ाई में पूरी प्रदेश कांग्रेस उनके साथ हैं और हम उनके हक की लड़ाई को लड़ते रहेंगे।
=========================

Post a Comment

0 Comments

जशपुर की आदिवासी बेटी को मिला Miss India का ख़िताब