... कहाँ हुआ बलवा,किस पर हुआ मामला दर्ज ..?

आपके पास हो कोई खबर तो भेजें 9424187187 पर

कहाँ हुआ बलवा,किस पर हुआ मामला दर्ज ..?

शासकीय कार्य में बाधा,आधा दर्जन लोगों पर मामला दर्ज 

पत्थलगांव (पत्रवार्ता.कॉम) राजस्व निरीक्षक जीआर राठिया के साथ ग्रामीणों के द्वारा मारपीट किये जाने का मामला सामने आया है।जिसकी शिकायत राजस्व निरीक्षक द्वारा पत्थलगाँव थाने में दर्ज करायी गयी है।

मामला है शनिवार का राजस्व निरीक्षक जीआर राठिया जमीन का सीमांकन करने ग्राम पंचायत बुढाडांड गये हुये थे,जहां जमीन का सीमांकन करने के दौरान ग्रामीणों के साथ इनका विवाद हो गया और ग्रामीणों द्वारा महिलाओं को सामने कर उनके साथ मारपीट शुरू कर दी गई।किसी तरह राजस्व निरीक्षक श्री राठिया खुद को बचाते हुये वहां से सीधे थाने पहुंचे जहां डाक्टरी मुलाहिजा कराकर भारतीय दंड सहिंता की धारा 1860 के 147,149,186,353,294,506,एसटी,एससी एक्ट की धारा 3(1),(10) के तहत मामला दर्ज करते हुये बसंती,राजकुमारी,विशाखा, कुष्ठो,कीर्तन,हरिशचंद्र, संकीर्तन को आरोपी बनाया गया है।थाना प्रभारी नरेन्द्र कुमार त्रिपाठी ने बताया कि राजस्व निरीक्षक जीआर राठिया के साथ मारपीट किये गये आरोपियों पर विभिन्न धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध करते हुये मामले की विवेचना की जा रही है।फिलहाल मामलेकी जांच जारी है जिसमे किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

Post a Comment

0 Comments

जशपुर की आदिवासी बेटी को मिला Miss India का ख़िताब