... भ्रष्ट महिला सरपंच निकली तस्कर

आपके पास हो कोई खबर तो भेजें 9424187187 पर

भ्रष्ट महिला सरपंच निकली तस्कर

जशपुर(पत्रवार्ता.कॉम) जिले की पुलिस किसी भी तस्करी के लिए अलर्ट है यदि आप ऐसी कोई भूल कर रहे हैं तो सावधान!हो जाइये। पुलिस अधीक्षक प्रशांत सिंह ठाकुर के निर्देशन पर जिले के सभी थाने व चौकियों को खास निर्देश दिया गया है।शराब, अनाज, मवेशी आदि के अवैध परिवहन के साथ-साथ मानव तस्करी पर भी पुलिस का पहरा है।पुलिस की इस सक्रियता के कारण एक भ्रष्ट महिला सरपंच सलाखों के पीछे चली गई है।

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी 
कांसाबेल पुलिस को सूचना मिली कि एक मार्शल वाहन में भारी मात्रा में मिट्टी तेल का अवैध परिवहन किया जा रहा है। इस पर एसडीओपी अर्जुन कुर्रे के निर्देशन पर पुलिस की टीम ने ग्राम सेमरकछार के पास ही नाकेबंदी कर वाहनों की जांच शुरू कर दी।जांच के दौरान मार्शल वाहन क्रमांक सीजी 04/बी 3152 की तलाशी लिए जाने पर इसमें 100 लीटर केरोसीन पाया गया। पुलिस ने आरोपी चालक कन्हैया लाल गभेल को गिरफ्तार कर लिया।आरोपी फरसाबहार थाना क्षेत्र के ग्राम तिलंगा का निवासी है।वाहन चालक से जब पुलिस ने पूछताछ किया तो उसने बताया कि ग्राम पंचायत सेमरकछार की सरपंच चंपा देवी भगत ने उसे यह मिट्टी तेल ग्राम कोटानपानी ले जाने को कहा था।मामले की जांच में पुलिस ने पाया कि जब्त केरोसीन ग्राम सेमरकछार के हितग्राहियों को बांटने के लिए भेजा गया था।गांव की शासकीय उचित मूल्य की दुकान सरपंच के नियंत्रणाधीन है ऐसे में इसकी पूरी जवाबदेही सरपंच की है। उक्त मिट्टी तेल को दूसरे पंचायत में भेजने का कोई शासकीय आदेश नहीं था।सरपंच निजी आर्थिक लाभ के लिए मिट्टी तेल को दूसरे पंचायत भेज रही थी।मामले में पुलिस ने वाहन चालक कन्हैया के साथ सरपंच को भी गिरफ्तार किया है।इस मामले में पुलिस आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्र. 34/18 धारा 409, 34 भा.द.वि. व 3/7 आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत कार्रवाई कर रही है।इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी केपी चौहान,एएसआई राकेश सूर्यवंशी,आरक्षक भोला राठौर,विनोद एक्का, वीरेन्द्र भगत, महिला आरक्षक शांति लकड़ा की अहम भूमिका रही।उक्त कार्यवाही से पीडीएस समेत केरोसीन की अफरातफरी करने वालों में हडकंप है।
===================================
पूर्व बीईओ ने कहाँ की जोर जबरदस्ती ....क्लिक करें
साहब को चाहिए डीडीओ पावर,छीना चेकबुक और.....?

Post a Comment

0 Comments

जशपुर की आदिवासी बेटी को मिला Miss India का ख़िताब