... 70 साल के वृद्ध निवासी मन्नान खान की मौत

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें


70 साल के वृद्ध निवासी मन्नान खान की मौत

रशीद बस की ठोकर से वृद्ध की मौत
जशपुरनगर(पत्रवार्ता.कॉम). रविवार की शाम ४ बजे जिला मुख्यालय जशपुर के बस स्टैण्ड में रशीद बस की ठोकर से एक ७० वर्षीय वृद्ध व्यक्ति की मौत हो गई। इस संबंध में मिली जानकारी के मुतााबिक  वृद्ध व्यक्ति का नाम मन्नान खान बताया जा रहा है, जो कि जैन स्कूल के पास किराए के मकान में निवासरत था। वह मांग के अपने परिवार को गुजारा करता था। रविवार बाजार होने की वजह से बस स्टैण्ड में भीड़भाड़ थी और अनियंत्रित यातायात व्यवस्था की वजह से बस के चालक ने उसके पैर पर बस चढ़ा दिया,जिससे पैर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। हादसा देखकर तुरंत घटनास्थल पर भीड़ जमा हो गई। बस स्टैण्ड के युवक सूरज विश्वकर्मा ने संजीवनी १०८ एम्बुलेंस बुलाकर उसे तत्काल जिला अस्पताल भिजवाया जहां उसे हादसे के आधे घंटे बाद मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने बस चालक को हिरासत में लेकर मामले को जांच में लिया है।
आरोपी चालक हिरासत में 

Post a Comment

0 Comments

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें

जशपुर : ये है जल जीवन मिशन की हकीकत!देखिए ग्राउंड रिपोर्ट