जशपुर,टीम पत्रवार्ता,27 अगस्त 2025
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिमड़ा में प्रिंसिपल सुधीर बरला द्वारा व्याख्याता व महिला कर्मचारी से छेड़छाड का मामला तूल पकड़ता जा रहा है।मामले में प्रिंसिपल पर बगीचा थाने में दो एफआईआर दर्ज होने के बावजूद अब तक प्रिंसिपल पर कोई विभागीय कार्यवाही नहीं की गई है।
मामले में प्रिंसिपल द्वारा अब स्कूली बच्चों को ढाल बनाकर उनसे विरोध प्रदर्शन कराने की बातें सामने आ रही हैं।।हालांकि बच्चों का कहना है कि वे स्वतःप्रदर्शन कर रहे हैं।
बुधवार को हायर सेकेंडरी स्कूल बिमड़ा के बच्चे स्कूल के मेन गेट के बाहर खड़े होकर हड़ताल पर बैठ गए वे प्रिंसिपल के विरुद्ध हुए पुलिसिया कार्यवाही का विरोध कर रहे थे और प्रिंसिपल के समर्थन में सामने आए थे।
उक्त मामला महिला अपराध से जुड़ा है जिसको लेकर पुलिस पहले ही प्रिंसिपल पर एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
इधर मामले की जानकारी मिलते ही विकासखंड शिक्षा अधिकारी सुदर्शन पटेल एवं एसडीओपी दिलीप कोसले मौके पर पहुंचे और बच्चों को समझाईश देते हुए बच्चों को स्कूल में प्रवेश कराते हुए हड़ताल खत्म कराया गया।
बहरहाल एफआईआर दर्ज होने के बाद प्रिंसिपल पर अब तक विभागीय कार्यवाही नहीं हुई है।वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार स्कूल के कुछ शिक्षक व कर्मचारी स्कूली बच्चों को भड़का कर प्रदर्शन करा रहे हैं जिसकी विभागीय जांच करते हुए रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी जा रही है।
"प्रिंसिपल सुधीर बरला के विरुद्ध एफआईआर की सूचना प्राप्त हुई है विभागीय कार्यवाही के लिए आयुक्त सरगुजा को पत्र भेज दिया गया है। बिमड़ा उच्चतर माध्यमिक स्कूल में बच्चों के द्वारा हड़ताल किए जाने की जानकारी मिली है।बीईओ।के द्वारा मौके पर जाकर बच्चों से बातचीत की गई जिसके बाद बच्चों ने हड़ताल समाप्त कर दिया है।
0 Comments