जशपुर,टीम पत्रवार्ता,26 अगस्त 2025
जशपुर जिले के पुलिस विभाग में आज गहरा शोक छा गया है। रायपुर में इलाज के दौरान जिले के दो पुलिसकर्मियों का असामयिक निधन हो गया।
कुनकुरी थाना में तैनात आरक्षक देवनाथ पैंकरा को ब्रेन हेमरेज हुआ था। गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें रायपुर ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनका निधन हो गया।
वहीं दोकड़ा चौकी में तैनात महिला आरक्षक रश्मि तिर्की लंबे समय से किडनी रोग से जूझ रही थीं। उन्हें भी रायपुर में भर्ती कराया गया था, जहां उनका इलाज सफल नहीं हो सका और उन्होंने अंतिम सांस ली।
जशपुर पुलिस विभाग ने दोनों कर्मियों के असामयिक निधन पर शोक व्यक्त किया और उनके परिवार के प्रति संवेदनाएं जताईं। एसएसपी शशिमोहन सिंह ने शोक संतप्त परिवारों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।
इस दुखद घटना से जिले के पुलिसकर्मियों और नागरिकों में शोक की लहर दौड़ गई है।



0 Comments