जशपुर/ बगीचा ,टीम पत्रवार्ता,28 अगस्त 2025
आगामी 10 दिसंबर से 13 दिसंबर तक बगीचा नगर में 108 कुंडीय शक्ति संवर्धन गायत्री महायज्ञ का भव्य आयोजन अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा किया जा रहा है। आयोजन को लेकर व्यापक स्तर पर तैयारियां शुरू हो गई हैं।
इस अवसर पर युग तीर्थ शांतिकुंज हरिद्वार से शक्ति कलश रवाना किया गया, जो जिले के प्रत्येक गांव तक पहुंचकर श्रद्धालुओं को महायज्ञ में शामिल होने का आमंत्रण देगा और जन-जन में शक्ति का संचार करेगा।
महायज्ञ के लिए शांतिकुंज हरिद्वार से साधकों की टोली 10 दिसंबर को बगीचा पहुंचेगी। इसके पश्चात भव्य कलश यात्रा, देवस्थापना और शक्ति कलश स्थापना के साथ यज्ञ का शुभारंभ होगा। इस दौरान विभिन्न संस्कार निःशुल्क संपन्न कराए जाएंगे।
आयोजन को लेकर बगीचा गायत्री परिवार के कार्यकर्ता नगरवासियों के साथ मिलकर जोर-शोर से तैयारियों में जुट गए हैं। शक्ति कलश यात्रा के साथ-साथ पूरे क्षेत्र में यज्ञ आमंत्रण यात्राएं, शक्ति संवर्धन कार्यक्रम और जनजागरण अभियान संचालित किए जाएंगे।
आयोजकों का कहना है कि यह विराट महायज्ञ समाज में आध्यात्मिक जागरण, संस्कारों के संवर्धन और सद्भावना का वातावरण स्थापित करने का माध्यम बनेगा, जिससे पूरे क्षेत्र में शक्ति का संचार होगा।
0 Comments