... ब्रेकिंग पत्रवार्ता : मंगेतर ने पिता के साथ मिलकर किया 31 लाख का फर्जीवाड़ा,फर्जी निकासी का खुलासा, 3 आरोपी गिरफ्तार।

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें

ब्रेकिंग पत्रवार्ता : मंगेतर ने पिता के साथ मिलकर किया 31 लाख का फर्जीवाड़ा,फर्जी निकासी का खुलासा, 3 आरोपी गिरफ्तार।

 


सारंगढ़/बिलाईगढ़ 29 दिसंबर 2025

सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में एक बार फिर करोड़ों की ठगी से जुड़े मामले ने तूल पकड़ लिया है। होल्ड किए गए बैंक खाते से फर्जी तरीके से 31 लाख रुपये की निकासी के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में कथित महाठग शिवा साहू की मंगेतर रितु साहू, उसके पिता चंद्रहास साहू और सहयोगी डिगम जोल्हे शामिल हैं। पुलिस ने तीनों को न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

दरअसल, यह पूरा मामला रायकोना निवासी कुख्यात ठग शिवा साहू से जुड़ा हुआ है, जिस पर लोगों को रकम ढाई गुना करने का लालच देकर करोड़ों रुपये की ठगी करने के आरोप हैं। इस मामले में पुलिस पहले ही शिवा साहू सहित अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। जांच के दौरान शिवा साहू की करोड़ों की संपत्ति, सोना-चांदी, नकदी और बैंक खातों को होल्ड किया गया था।

जांच में सामने आया कि शिवा साहू के होल्ड खाते से उसकी कथित मंगेतर रितु साहू के खाते में रकम ट्रांसफर की गई थी। इसके बाद रितु साहू का खाता भी होल्ड किया गया। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि सारंगढ़ स्थित HDFC बैंक शाखा में फर्जी तरीके से खाता खुलवाकर होल्ड खाते से करीब 31 लाख रुपये की अवैध निकासी की गई।

मामले की गंभीरता को देखते हुए सरसीवा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस का कहना है कि इस मामले में अन्य लोगों की भूमिका की भी जांच की जा रही है और आगे और गिरफ्तारियां संभव हैं।

फिलहाल पुलिस पूरे ठगी नेटवर्क को खंगालने में जुटी हुई है। अब देखना होगा कि इस बहुचर्चित मामले में और कौन-कौन से नाम सामने आते हैं।

Post a Comment

0 Comments

Random Posts

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें

यह भी पढ़ें

खबर पत्रवार्ता : जिस पंचायत में दी सेवा, उसी पंचायत की निस्तारी जमीन पर किया कब्जा! ग्रामीणों में आक्रोश, सचिव दंपति ने उठाया प्रशासनिक शून्यता का फायदा।

जशपुर : ये है जल जीवन मिशन की हकीकत!देखिए ग्राउंड रिपोर्ट