... ब्रेकिंग जशपुर : मैनी नदी में डूबे नाबालिग छात्र का शव बरामद, डीडीआरएफ की टीम ने किया रेस्क्यू।

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें

ब्रेकिंग जशपुर : मैनी नदी में डूबे नाबालिग छात्र का शव बरामद, डीडीआरएफ की टीम ने किया रेस्क्यू।

 


जशपुर,टीम पत्रवार्ता,7 सितंबर 2025

 जिले के बगीचा थाना क्षेत्र अंतर्गत बोड़ापहरी गांव में शनिवार दोपहर बड़ा हादसा हो गया। प्रिंस कुजूर पिता मरियानुस कुजूर अपने छह दोस्तों के साथ दोपहर करीब 2 बजे घूमने निकला था। लगभग एक घंटे तक सभी मैनी नदी के तट पर बैठकर घूमते-फिरते रहे, इसके बाद नहाने के लिए नदी में उतर गए।

नहाने के दौरान देखते ही देखते प्रिंस गहराई में चला गया। एक दोस्त ने उसे बचाने का प्रयास भी किया, लेकिन वह हाथ से छूटकर गहरे पानी में समा गया। बाकी दोस्त किसी तरह सुरक्षित बाहर आ गए और घर पहुंचकर परिजनों को जानकारी दी।

सूचना पर पुलिस और ग्रामीणों ने देर रात तक लगातार खोजबीन की। गांव वाले भी अपने स्तर पर हर संभव प्रयास करते रहे, लेकिन लगभग 20 घंटे तक छात्र का पता नहीं चल सका।

रविवार सुबह करीब 9:30 बजे डीडीआरएफ टीम मौके पर पहुंची और महज एक घंटे से भी कम समय में प्रिंस का शव नदी की गहराई से बरामद कर लिया। इसके बाद पुलिस ने शव पंचनामा और पीएम की कार्यवाही शुरू कर दी है।

हादसे से गांव का माहौल बेहद गमगीन हो गया है। मृतक के माता-पिता शिक्षा विभाग में कार्यरत हैं, लिहाजा विभागीय स्टाफ और अधिकारी भी उन्हें सांत्वना देने पहुंचे। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

रेस्क्यू अभियान में डीडीआरएफ के नंदू राम, सुनील राम, राजेंद्र राम, विपिन किशोर तिर्की, अमृत तिर्की, मानकुमार राम, जनकसाय, रामनारायण, गजानंद गुप्ता, पवन सोनी, प्रधान आरक्षक लक्ष्मण सिंह, बलिराम रवि, विनोद कुजूर और जायफल शामिल रहे।

Post a Comment

0 Comments

Random Posts

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें

यह भी पढ़ें

खबर पत्रवार्ता : जिस पंचायत में दी सेवा, उसी पंचायत की निस्तारी जमीन पर किया कब्जा! ग्रामीणों में आक्रोश, सचिव दंपति ने उठाया प्रशासनिक शून्यता का फायदा।

जशपुर : ये है जल जीवन मिशन की हकीकत!देखिए ग्राउंड रिपोर्ट