... ब्रेकिंग पत्रवार्ता जशपुर : गणेश आरती के बाद लापता ग्रामीण का शव जंगल से बरामद, हत्या या हादसा? पुलिस जांच में जुटी।

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें

ब्रेकिंग पत्रवार्ता जशपुर : गणेश आरती के बाद लापता ग्रामीण का शव जंगल से बरामद, हत्या या हादसा? पुलिस जांच में जुटी।

 


जशपुर,टीम पत्रवार्ता,06 अगस्त 2025

जिले के बगीचा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बगडोल निवासी मदन साय पैंकरा (35 वर्ष), पिता स्व. चमरू साय पैंकरा, जाति कंवर का शव कई दिन बाद झापीदरहा धोबियाकोना जंगल से सड़े-गले हालात में बरामद हुआ है। शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।

ऐसे हुआ था लापता

मिली जानकारी के अनुसार, मृतक 31 अगस्त की रात गणेश आरती के बाद अपने बच्चे को उसकी मां को पकड़ाकर बिना बताए घर से बाहर निकल गया था। परिवारजन देर रात से ही उसकी तलाश करते रहे, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। लगातार खोजबीन के बावजूद ग्रामीण और परिजन असफल रहे।कल गांव के कुछ युवक मृतक की पत्नी से कहने आए थे कि थाना में रिपोर्ट मत करना हम लोग खोज के ला देंगे और आज उसका शव जंगल से बरामद हुआ है।

जंगल से बरामद हुआ शव

आखिरकार कई दिन बाद झापीदरहा धोबियाकोना जंगल में खोजबीन के दौरान ग्रामीणों को शव दिखाई दिया। पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंची टीम ने शव को अपने कब्जे में लिया। शव की स्थिति देखकर अंदेशा जताया जा रहा है कि उसकी मौत को कई दिन बीत चुके हैं।

हत्या या हादसा?

ग्रामीणों और परिजनों के अनुसार, मृतक की मौत संदिग्ध लग रही है। प्राथमिक जांच में भी आशंका जताई जा रही है कि मदन साय पैंकरा की हत्या कर लाश जंगल में फेंकी गई हो सकती है। हालांकि, यह भी संभावना जताई जा रही है कि किसी हादसे में उसकी मौत हुई हो।

पुलिस की कार्रवाई

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा कार्यवाही की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अधिकारियों का कहना है कि मौत के सही कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगा। वहीं, पुलिस ने आसपास के क्षेत्र में सुराग तलाशने शुरू कर दिए हैं और परिजनों व ग्रामीणों से भी पूछताछ की जा रही है।

क्षेत्र में फैली सनसनी

इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत और आक्रोश दोनों का माहौल है। ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि मामले की गहराई से जांच कर सच्चाई सामने लाई जाए और यदि हत्या की पुष्टि होती है तो दोषियों को कड़ी सजा दी जाए।

Post a Comment

0 Comments

Random Posts

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें

यह भी पढ़ें

खबर पत्रवार्ता : जिस पंचायत में दी सेवा, उसी पंचायत की निस्तारी जमीन पर किया कब्जा! ग्रामीणों में आक्रोश, सचिव दंपति ने उठाया प्रशासनिक शून्यता का फायदा।

जशपुर : ये है जल जीवन मिशन की हकीकत!देखिए ग्राउंड रिपोर्ट