जशपुर, टीम पत्रवार्ता, 5 सितंबर 2025
महिला बाल विकास विभाग द्वारा जामझोर सेक्टर के आंगनबाड़ी केन्द्र मयूरनाचा एवं पुराईनबंध सेक्टर के आंवराटोली आंगनबाड़ी केंद्रों मे छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव अन्तर्गत पोषण माह एवं सुपोषण चौपाल का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों, पालकों एवं ग्रामीणों ने भाग लिया। इसमें सुपोषण चौपाल के तहत गर्भवती माताओं को खान-पान एवं स्वास्थ्य के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए उनके द्वारा ली जाने वाले आहार एवं उपयुक्त पोषण हेतु आवश्यक भोजन की जानकारी दी गई।
उनके बेहतर स्वास्थ्य के लिए स्थानीय फल सब्जियों के सेवन की जानकारी दी गयी। इस अवसर पर पारंपरिक एवं स्थानीय व्यंजनों, साग-सब्जी की प्रदर्शनी लगा कर उनके पौष्टिक गुणों के संबंध में सभी को बताया गया। सही खान-पान, स्वच्छता का ध्यान रखकर कुपोषण को से कैसे बचा जा सकता है इस विषय पर ग्रामीणों एवं महिलाओं से चर्चा की गयी। गर्भवती और शिशुवती माताओं को स्तनपान का महत्व और स्तनपान कराने के सही तरीकों के बारे में समझाया गया
लुइकोना में स्कूली बच्चों को दी गयी बाल सुरक्षा सम्बंधित जानकारी
गुरुवार को रजत महोत्सव पर महिला बाल विकास विभाग, चाइल्ड हेल्प लाइन एवं आईसीपीएस टीम द्वारा एक दिवस प्रशिक्षण के तहत लुइकोना के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला एवं उच्च माध्यमिक शाला में बच्चों को बाल विवाह, बाल श्रम, मानव तस्करी, टोल फ्री नं. 1098, स्पॉन्सरशिप योजना, गुड तच - बेड टच और बच्चों को संरक्षित कराने एवं आत्मरक्षा के बारे में जानकारी दी गयी।






0 Comments