जशपुर, टीम पत्रवार्ता, 05 सितम्बर 2025
गणेशोत्सव का पर्व जिलेभर में श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। आने वाले दिनों में गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन कार्यक्रम आयोजित होगा। इस अवसर पर जशपुर पुलिस ने सभी गणेश विसर्जन समितियों और श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे परंपरा और विधि-व्यवस्था के अनुरूप शांतिपूर्ण तरीके से विसर्जन करें।
एसएसपी जशपुर शशि मोहन सिंह ने विशेष रूप से कहा है कि
प्रतिमाओं का विसर्जन सूर्यास्त से पूर्व ही किया जाए ताकि भीड़, प्रकाश व्यवस्था और सुरक्षा संबंधी समस्याएँ न हों।
ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग निर्धारित सीमा में ही हो। तेज आवाज से बच्चों, बुजुर्गों और मरीजों को परेशानी होती है।
डीजे संचालक किसी भी प्रकार के अश्लील, आपत्तिजनक या भड़काऊ गीत न बजाएँ, केवल धार्मिक और मर्यादित गीतों का ही उपयोग करें।
विसर्जन यात्रा के दौरान यातायात व्यवस्था बाधित न हो, मुख्य मार्ग अवरुद्ध न किए जाएँ।
समितियाँ पर्याप्त संख्या में स्वयंसेवक नियुक्त करें, जो भीड़-प्रबंधन और प्रशासन की मदद करेंगे।
एसएसपी ने जिलेवासियों से पुनः अपील की है कि वे इस महापर्व को शांति, सौहार्द और अनुशासन के साथ मनाएँ और प्रशासन को सहयोग कर सूर्यास्त से पूर्व विसर्जन कर आदर्श प्रस्तुत करें।
0 Comments