जशपुर,टीम पत्रवार्ता, 08 सितम्बर 2025
सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने के मामले में बगीचा पुलिस ने फुलजेंस एक्का उर्फ बाबा नागनाथ के खिलाफ FIR दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 196(1) और 299 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
आरोप है कि बाबा नागनाथ ने फेसबुक पर हिंदुओं को "मनुवादी भेड़िया", मंच को "कुकुर" और आदिवासियों को "भेड़" बताते हुए फेसबुक पर पोस्ट किया था। इतना ही नहीं, उनके यूट्यूब चैनल पर भी भड़काऊ और अपमानजनक वीडियो डाले जाने की शिकायत हुई थी।
इस मामले में अखिल भारतीय जनजातीय सुरक्षा मंच ने ज्ञापन सौंपकर कठोर कार्रवाई की मांग की थी और चेतावनी दी थी कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं हुई तो 9 सितंबर को आंदोलन किया जाएगा। आंदोलन से पहले ही पुलिस ने FIR दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
हालांकि उक्त मामले में बाबा नागनाथ ने पहले ही अपना मत स्पष्ट कर दिया था कि उनका मकसद किसी की भावना को ठेस पहुंचाना बिल्कुल नहीं था।कुछ नेता ईसाई मिशनरियों को दीमक और विधर्मी बोलते हैं उस पर भी पुलिस को एफआईआर दर्ज करना चाहिए।
0 Comments