जशपुर,टीम पत्रवार्ता,07 सितंबर 2025
अखिल भारतीय जनजाति सुरक्षा मंच के बैनर तले बगीचा में 9 सितंबर, मंगलवार को एक दिवसीय रैली और आम सभा का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन धर्मांतरण के विरोध और डिलिस्टिंग की मांग को लेकर किया जा रहा है।
कार्यक्रम का शुभारंभ दोपहर 12 बजे कल्याण आश्रम के पास से होगा। दोपहर 1:30 बजे रैली प्रारंभ होगी, जो बाजारडाड़ स्थित बस स्टैंड पहुँचेगी। यहाँ अपराह्न 2:30 बजे आम सभा का आयोजन होगा, जिसका समापन शाम 5 बजे किया जाएगा।
इस रैली और आम सभा में हजारों की संख्या में महिला, पुरुष और युवा वर्ग के शामिल होने की संभावना है।
मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री एवं अखिल भारतीय जनजाति सुरक्षा मंच के राष्ट्रीय संयोजक गणेश राम भगत तथा मंच के विधिक सलाहकार रामप्रकाश पांडेय शामिल होंगे।
आयोजक मंडल ने क्षेत्रवासियों से आह्वान किया है कि वे अपने-अपने गाँव और क्षेत्र से महिला-पुरुष और युवाओं को साथ लेकर समय पर उपस्थित होकर इस आयोजन को सफल बनाएं।
0 Comments