अम्बिकापुर,टीम पत्रवार्ता,07 सितंबर 2025
सीतापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत आमाटोली गांव में गणेश विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा हो गया। गणेश प्रतिमा विसर्जन के लिए निकले श्रद्धालुओं की भीड़ में अचानक एक कार घुस गई, जिससे अफरा-तफरी मच गई।
हादसे में 8 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई, जिसे गंभीर हालत में अंबिकापुर अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। वहीं 7 से 8 श्रद्धालु घायल हो गए हैं, जिनका इलाज सीतापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) में चल रहा है।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि घटना के बाद गाड़ी मालिक वाहन लेकर फरार हो गया है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है।
गणेश विसर्जन के मौके पर हुए इस हादसे से क्षेत्र में शोक और आक्रोश का माहौल है।
0 Comments