जशपुर, टीम पत्रवार्ता, 05 सितंबर 2025
राज्य स्तरीय शालेय खेल प्रतियोगिता के तहत एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में 04 सितंबर को कुल 6 रोमांचक मुकाबले खेले गए।
15 आयुवर्ग बालक वर्ग में हुए मुकाबलों में बिलासपुर ने बस्तर को 4–1 से पराजित किया, जबकि सरगुजा और दुर्ग के बीच हुए मैच में दुर्ग ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4–0 से क्लीन स्वीप किया।
17 आयुवर्ग बालक वर्ग के मुकाबलों में सरगुजा ने बस्तर पर पूरी तरह दबदबा बनाते हुए 11–0 से एकतरफा जीत दर्ज की। वहीं रायपुर और बिलासपुर के बीच खेले गए मैच में रायपुर ने शानदार खेल दिखाते हुए 4–1 से विजय हासिल की
17 आयुवर्ग बालिका वर्ग में बस्तर ने सरगुजा को 3–0 से हराया। इसी श्रेणी के एक अन्य मुकाबले में बिलासपुर ने रायपुर के खिलाफ दमदार खेल का प्रदर्शन करते हुए 9–0 से बड़ी जीत दर्ज की।
0 Comments