जशपुर, टीम पत्रवार्ता, 05 सितंबर 2025
शिक्षक दिवस के पूर्व शिक्षकों के सम्मान हेतु शिक्षण उत्सव का आयोजन किया गया। ओपन लिंक्स फाउंडेशन और जिला शिक्षा विभाग द्वारा कलेक्टर रोहित व्यास की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों के शिक्षा अधिकारी और 70 चुनिंदा शिक्षक शामिल हुए। कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 5 शिक्षकों, 3 सीएसी और अधिकारियों को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर कलेक्टर रोहित व्यास ने कहा कि सभी शिक्षकों को शिक्षा प्रणाली को अच्छा करने की तड़प होती है। आज वो अवसर है जब हम नवाचार, तकनीक और उत्कृष्टता से शिक्षा में कई सकारात्मक बदलाव ला सकते हैं। ऐसे शिक्षण उत्सव जैसे कार्यक्रम शिक्षा को आगे बढ़ने में नवीन ऊर्जा प्रदान करते हैं। शिक्षण उत्सव में मैं एक शिक्षा के महाकुंभ के बीज देखता हूँ।
उन्होंने ओएलएफ का आभार जताते हुए कहा कि ओएलएफ द्वारा शिक्षकों को विनोबा ऐप के माध्यम से संगठित करने का कार्य किया जा रहा है। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर प्रशांत कुशवाहा, जिला शिक्षा अधिकारी प्रमोद कुमार भटनागर, खंड शिक्षा अधिकारी दुर्गेश देवांगन, नोडल अधिकारी (यशस्वी जशपुर) विनोद गुप्ता उपस्थित रहे। इस अवसर पर ओएलएफ के चीफ ऑफ ऑपरेशन्स ऑफिसर विश्वजीत पवार और जशपुर टीम विनोबा के सभी सदस्य उपस्थित रहे।
जिला शिक्षा अधिकारी प्रमोद कुमार भटनागर कहा कि शिक्षक अगर वास्तव में निष्ठावान और समर्पित रहें तो जिले के स्कूलों की प्रगति भी वास्तव होगी। इस कार्यक्रम में मॉडल स्कूल असेंबली पर पैनल चर्चा, अलग अलग 10 मुद्दों पर समूह चर्चा जैसे महत्वपूर्ण गतिविधियों के साथ ही हास्य योग, चाइनीज व्हिसपर्स जैसे मनोरंजक खेलों का भी आयोजन किया गया।
0 Comments