... खबर पत्रवार्ता : जशपुर जिले में 484 नए आंगनबाड़ी भवनों के निर्माण को मंजूरी, 56 करोड़ से अधिक की लागत होगी खर्च।

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें

खबर पत्रवार्ता : जशपुर जिले में 484 नए आंगनबाड़ी भवनों के निर्माण को मंजूरी, 56 करोड़ से अधिक की लागत होगी खर्च।

 


जशपुर, टीम पत्रवार्ता, 09 सितंबर 2025

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल पर जशपुर जिले को बड़ी सौगात मिली है। जिले में 56 करोड़ 57 लाख रुपए की लागत से 484 नए आंगनबाड़ी भवनों के निर्माण की स्वीकृति प्रदान की गई है। प्रत्येक भवन पर 11 लाख 69 हजार रुपए खर्च होंगे।

अभी तक अधिकांश आंगनबाड़ी केंद्र जर्जर भवनों या किराए के मकानों में संचालित होते थे, जहाँ बच्चों को न तो सुरक्षित माहौल मिलता था और न ही पर्याप्त सुविधाएं। नए भवन बनने के बाद बच्चों को स्वच्छ, सुरक्षित और अनुकूल वातावरण मिलेगा। इससे शिक्षा, पोषण और स्वास्थ्य संबंधी गतिविधियाँ और अधिक व्यवस्थित ढंग से संचालित होंगी।

नए आंगनबाड़ी भवन सिर्फ पढ़ाई व आहार वितरण तक सीमित नहीं रहेंगे, बल्कि ये ग्रामीण समाज में पोषण, शिक्षा, स्वास्थ्य जांच और माताओं के लिए जागरूकता कार्यक्रमों का केंद्र बनेंगे। इससे जिले में कुपोषण को कम करने और शिक्षा के स्तर को ऊँचा उठाने में मदद मिलेगी।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि उनका संकल्प है कि अब जशपुर का कोई भी बच्चा शिक्षा और पोषण की कमी से वंचित नहीं रहेगा। यह पहल आने वाली पीढ़ी के जीवन स्तर को बेहतर बनाने के साथ ही प्रदेश में पोषण क्रांति की नींव रखेगी।

ग्रामीणों ने इस निर्णय पर खुशी जताते हुए मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि यह कदम बच्चों के भविष्य को उज्ज्वल बनाने वाला साबित होगा।

Post a Comment

0 Comments

Random Posts

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें

यह भी पढ़ें

खबर पत्रवार्ता : जिस पंचायत में दी सेवा, उसी पंचायत की निस्तारी जमीन पर किया कब्जा! ग्रामीणों में आक्रोश, सचिव दंपति ने उठाया प्रशासनिक शून्यता का फायदा।

जशपुर : ये है जल जीवन मिशन की हकीकत!देखिए ग्राउंड रिपोर्ट