जशपुर, टीम पत्रवार्ता, 03 सितंबर 2025
जशपुर जिले के जुरुडांड, बगीचा में गणेश विसर्जन की झांकी के दौरान बड़ा हादसा हो गया। हादसे में तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गई, वहीं कई अन्य लोग घायल हो गए। घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है।
हादसे की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन हरकत में आया और घायलों को तत्काल उपचार के लिए अंबिकापुर अस्पताल भेजा गया। मुख्यमंत्री ने हादसे को अत्यंत दुःखद बताते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है।
मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को घायलों के समुचित इलाज एवं आवश्यक मदद सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही राज्य सरकार ने मृतकों के परिजनों को पाँच-पाँच लाख रुपये एवं घायलों को पचास-पचास हजार रुपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है।
मुख्यमंत्री ने ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।
0 Comments