... ब्रेकिंग जशपुर : बाबा नागनाथ के पोस्ट से मचा बवाल,हिंदुओं को "मनुवादी भेड़िया", मंच को "कुकुर" और आदिवासियों को "भेड़" बताते हुए किया आपत्तिजनक पोस्ट,मामला पहुंचा थाने।

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें

ब्रेकिंग जशपुर : बाबा नागनाथ के पोस्ट से मचा बवाल,हिंदुओं को "मनुवादी भेड़िया", मंच को "कुकुर" और आदिवासियों को "भेड़" बताते हुए किया आपत्तिजनक पोस्ट,मामला पहुंचा थाने।

 


जशपुर, टीम पत्रवार्ता, 31 अगस्त 2025

अखिल भारतीय जनजातीय सुरक्षा मंच ने बगीचा थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपकर सोशल मीडिया पर प्रसारित आपत्तिजनक पोस्ट और भ्रामक वीडियो के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। मंच ने आरोप लगाया कि फुलजेंस एक्का उर्फ नागनाथ बाबा लगातार हिंदू धर्म और आदिवासी समाज के खिलाफ उत्तेजक टिप्पणियाँ कर रहे हैं, जिससे धार्मिक आस्थाओं को ठेस पहुँच रही है और दो समुदायों के बीच वैमनस्य फैलने का खतरा है।वहीँ फुलजेंस एक्का ने साफ शब्दों में कहा कि उनका मकसद किसी की धार्मिक आस्था को ठेस पहुँचाना नहीं है। 

ज्ञापन में कहा गया है कि आरोपी फुलजेंस एक्का पूर्व में बादलखोल अभ्यारण्य क्षेत्र में असंवैधानिक पत्थलगड़ी आंदोलन चलाकर सरकार के विरुद्ध षड्यंत्र रच चुका है, जिसके खिलाफ दर्ज प्रकरण अभी कुनकुरी न्यायालय में लंबित है। बावजूद इसके उसने 28–29 अगस्त को पुनः अपने फेसबुक पर हिंदुओं को "मनुवादी भेड़िया", मंच को "कुकुर" और आदिवासियों को "भेड़" बताते हुए आपत्तिजनक पोस्ट किए। इतना ही नहीं, आरोपी के अपने यूट्यूब चैनल पर भी लगातार हिंदू धर्म और आदिवासी समाज को लेकर भड़काऊ व अपमानजनक वीडियो डाले जा रहे हैं।

मंच ने यह भी आरोप लगाया है कि नागनाथ बाबा छद्म रूप से अर्धनग्न साधु के वेश में ग्रामीण क्षेत्रों में घूमकर स्वयं को हिंदू साधु बताता है, जबकि वह वास्तव में ईसाई धर्मावलंबी है और लोगों को भ्रमित कर धर्मांतरण का षड्यंत्र रच रहा है।

ज्ञापन में पुलिस से आरोपी के सोशल मीडिया अकाउंट व यूट्यूब चैनल को तत्काल बंद करवाने और कठोर कानूनी प्रावधानों के तहत कार्रवाई की मांग की गई है। मंच ने चेतावनी दी है कि यदि समय पर कार्रवाई नहीं हुई तो वे आंदोलनात्मक कदम उठाने को बाध्य होंगे।

मामले में फुलजेंस एक्का उर्फ़ बाबा नागनाथ ने सभी आरोपों का खंडन करते हुए कहा है कि उन पर कुनकुरी न्यायलय में कोई केस नहीं चल रहा है।उनके विरुद्ध भ्रामक बातें फैलाई जा रही हैं।उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि वे धर्म जाति सम्प्रदाय से ऊपर उठकर मानवता के लिए संघर्ष कर रहे हैं।इस बात पर उन्होंने आपत्ति दर्ज कराई कि जशपुर जिले में कई भाषण देने वाले नेता ईसाई समुदाय को दीमक,विधर्मी,पापी जैसे शब्दों का इस्तेमाल करते हैं अगर वे कर सकते हैं तो कानून उनके लिए भी वही होना चाहिए जो हमारे लिए परिभाषित कर रहे हैं। वहीँ फुलजेंस एक्का ने साफ शब्दों में कहा कि उनका मकसद किसी की धार्मिक आस्था को ठेस पहुँचाना नहीं है और उन्होंने अपील की है कि कोई भी किसी भी धर्म जाति मजहब के अनुयायियों के विरुद्ध अनर्गल बयान  बाजी भाषण न करें हर धर्म का सम्मान करें।


मामले में बगीचा थाना प्रभारी संत लाल आयाम ने बताया कि उक्त मामले को लेकर शिकायत आवेदन प्राप्त हुआ है जिसमें जांच की जा रही है।  

 

Post a Comment

0 Comments

Random Posts

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें

यह भी पढ़ें

खबर पत्रवार्ता : जिस पंचायत में दी सेवा, उसी पंचायत की निस्तारी जमीन पर किया कब्जा! ग्रामीणों में आक्रोश, सचिव दंपति ने उठाया प्रशासनिक शून्यता का फायदा।

जशपुर : ये है जल जीवन मिशन की हकीकत!देखिए ग्राउंड रिपोर्ट