जशपुर, टीम पत्रवार्ता, 31 अगस्त 2025
श्री सर्वेश्वरी समूह के 19 सूत्रीय कार्यक्रम अंतर्गत पर्यावरण संरक्षण और जनजागरूकता के उद्देश्य से पूरे देश में "सर्वेश्वरी वृक्षारोपण अभियान" चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में शाखा “औघड़ की तकिया” बगीचा की ओर से रविवार को बगीचा बस स्टैंड परिसर में पौधरोपण एवं निःशुल्क पौधा वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस अवसर पर ग्रामीणों को सागौन, नीम, जामुन, सीताफल, कटहल सहित फलदार, छायादार, इमारती एवं औषधीय पौधे उपलब्ध कराए गए। संस्था के सदस्यों ने बस स्टैंड सहित गांव के कई स्थानों पर पौधे भी रोपे। पौधा वितरण के दौरान ग्रामीणों को पर्यावरण संरक्षण, प्रदूषण नियंत्रण और वृक्षों की सुरक्षा का महत्व समझाया गया तथा पेड़ों को बचाने का आह्वान किया गया।
कार्यक्रम के तहत कुल 460 पौधों का वितरण किया गया, जिसमें अमरूद 260, सागौन 75, जामुन 55, कटहल 50 और नीम के 20 पौधे शामिल थे।
इस अभियान में शाखा मंत्री भगवान राम गुप्ता, उपाध्यक्ष शंकर प्रसाद गुप्ता, संयुक्त मंत्री अवधूत कुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष कृष्ण मुरारी गुप्ता सहित नंदलाल गुप्ता, नीलकंठ गुप्ता, मनु गुप्ता, नागेन्द्र गुप्ता, विवेक गुप्ता, वैभव गुप्ता और अभिजीत गुप्ता सक्रिय रूप से शामिल रहे।
0 Comments