... खबर पत्रवार्ता : रजत महोत्सव अंतर्गत पीएम मातृ वंदना योजना अंतर्गत किया गया रजिस्ट्रेशन आंगनबाडी केंद्रों में पोषण मेला, महिला जागृति शिविर, बाल मेला का हुआ आयोजन।

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें

खबर पत्रवार्ता : रजत महोत्सव अंतर्गत पीएम मातृ वंदना योजना अंतर्गत किया गया रजिस्ट्रेशन आंगनबाडी केंद्रों में पोषण मेला, महिला जागृति शिविर, बाल मेला का हुआ आयोजन।

 


  जशपुर, टीम पत्रवार्ता, 30 अगस्त 2025

छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव के अवसर पर महिला बाल विकास विभाग के आंगनबाड़ी केंद्रों में पोषण मेला, महिला जागृति शिविर, बाल मेला, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के रजिस्ट्रेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर परियोजना पत्थलगांव के सेक्टर करमीटिकरा के आंगनबाड़ी केंद्र पकरीढाप में बाल मेला का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों के द्वारा चित्र निर्माण, छोटा बड़ा अक्षर पहचान प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इसके अतिरिक्त विभिन्न खेलकूद एवं खिलौना निर्माण भी किया गया। इसमें आंगनबाड़ी के बच्चों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।


इसी प्रकार पुराइनबंध सेक्टर में बैठक लेकर प्रथम गर्भवती माताओं और शिशुवती माताओं को पोषण आहार की जानकारी देते हुए पोषक ट्रैकर ऐप्प के माध्यम से आवेदन भरने हेतु मापदण्ड के अनुसार माताओं का नाम वार जानकारी प्राप्त कर प्रथम गर्भाधान करने वाली 07 आवेदिकाओं को चिन्हांकित करते हुए प्रधानमंत्री मातृ वंदना अंतर्गत उनका आवेदन भरा गया और अन्य महिलाओं को भी योजना की जानकारी दी गयी।

दुलदुला विकासखण्ड अंतर्गत परियोजना स्तरीय रजत महोत्सव 2025 के तहत कौशल विकास केन्द्र सोकेडीपा में पोषण मेला, महिला जागृति शिविर का आयोजन किया गया। रजत जयंती-वर्ष अंतर्गत महिलाओं के पोषण एवं स्वास्थ्य पर चर्चा करते हुए स्थानीय उपलब्ध सब्जी, भाजी एवं व्यंजन द्वारा पोषण लाभ लेने पर चर्चा की गई। सभी को सुकन्या समृद्धि, पीएमवीवीवाय के पात्र हित‌ग्राहियों को लाभ देने हेतु प्रेरित किया गया।



Post a Comment

0 Comments

Random Posts

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें

यह भी पढ़ें

खबर पत्रवार्ता : जिस पंचायत में दी सेवा, उसी पंचायत की निस्तारी जमीन पर किया कब्जा! ग्रामीणों में आक्रोश, सचिव दंपति ने उठाया प्रशासनिक शून्यता का फायदा।

जशपुर : ये है जल जीवन मिशन की हकीकत!देखिए ग्राउंड रिपोर्ट