... खबर पत्रवार्ता : पत्थलगांव में मेडिकल स्टोर का संयुक्त टीम ने किया निरीक्षण कोटपा एक्ट के तहत स्कूलों के 100 गज के भीतर तम्बाकू उत्पाद पाए जाने पर की गई कार्यवाही।

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें

खबर पत्रवार्ता : पत्थलगांव में मेडिकल स्टोर का संयुक्त टीम ने किया निरीक्षण कोटपा एक्ट के तहत स्कूलों के 100 गज के भीतर तम्बाकू उत्पाद पाए जाने पर की गई कार्यवाही।

 


जशपुर, टीम पत्रवार्ता, 30 अगस्त 2025

 नियंत्रक, खाद्य एवं औषधि प्रशासन छत्तीसगढ़ एवं कलेक्टर  रोहित व्यास के निर्देश पर खाद्य एवं औषधि प्रशासन, राजस्व विभाग एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम द्वारा मेडिकल स्टोर का निरीक्षण किया जा रहा है। औषधि निरीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया कि निर्देश के परिपालन में शुक्रवार को पत्थलगांव में संचालित गोयल मेडिकल स्टोर, गोयल मेडिकल एजेन्सी, विजय मेडिकल स्टोर एवं शर्मा मेडिकल स्टोर का निरीक्षण किया गया।

 निरीक्षण के दौरान सभी मेडिकल स्टोर में सी.सी.टी.वी. कैमरा स्थापित पाया गया। इसके अलावा टीम के द्वारा कोटपा एक्ट के तहत शासकीय माध्यमिक शाला चेटबा, शासकीय हाई स्कूल बनगांव और हारिजोन पब्लिक स्कूल के 100 गज के भीतर स्थित दुकानों पर तम्बाकू उत्पाद पाए जाने पर चालानी कार्यवाही की गई। इस दौरान औषधि निरीक्षक योगेश परस्ते, मनीष कवंर एवं तहसीलदार, पत्थलगांव उपस्थित रहे।

कुनकुरी में की गई मेडिकल स्टोर की जांच

 अनुविभागीय अधिकारी कुनकुरी के द्वारा नार्कोटिक्स दवाईयों के कय-विक्रय एवं सी.सी.टी.वी. कैमरा स्थापित करने सम्बधी निर्देश पर कुनकुरी मे संचालित सुनील मेडिकल स्टोर, रारा मेडिकल स्टोर एवं अजय मेडिकल स्टोर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान एस.डी.एम., बी.एम.ओ., औषधि निरीक्षक एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम उपस्थित रही।

Post a Comment

0 Comments

Random Posts

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें

यह भी पढ़ें

खबर पत्रवार्ता : जिस पंचायत में दी सेवा, उसी पंचायत की निस्तारी जमीन पर किया कब्जा! ग्रामीणों में आक्रोश, सचिव दंपति ने उठाया प्रशासनिक शून्यता का फायदा।

जशपुर : ये है जल जीवन मिशन की हकीकत!देखिए ग्राउंड रिपोर्ट