... खबर पत्रवार्ता : विकासखण्ड परियोजना प्रबंधक, क्षेत्रीय समन्वयक, लेखा सह एम.आई.एस. सहायक एवं भृत्य के संविदा पदों की भर्ती हेतु प्रारंभिक सूची जारी में दावा आपत्ति 31 जुलाई।

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें


खबर पत्रवार्ता : विकासखण्ड परियोजना प्रबंधक, क्षेत्रीय समन्वयक, लेखा सह एम.आई.एस. सहायक एवं भृत्य के संविदा पदों की भर्ती हेतु प्रारंभिक सूची जारी में दावा आपत्ति 31 जुलाई।


जशपुर, टीम पत्रवार्ता, 22 जुलाई 2025

 जिला पंचायत जशपुर के रिक्त पद विकासखण्ड परियोजना प्रबंधक, क्षेत्रीय समन्वयक, लेखा सह एम.आई.एस. सहायक एवं भृत्य के संविदा पदों की भर्ती हेतु प्राप्त आवेदन पत्रों की प्रारंभिक सूची का प्रकाशन जिले के वेबसाईट www.jashpur.nic.in एवं राज्य कार्यालय के वेबसाईट www.bihan.gov.in में अथवा कार्यालय के सूचना पटल में जारी किया गया है।

 किसी भी अभ्यर्थी को यदि कोई दावा आपत्ति प्रस्तुत करना हो तो 31 जुलाई 2025 सायं 05.00 बजे तक जिला पंचायत जशपुर के एन.आर.एल.एम. शाखा में अथवा कार्यालय के मेल आई डीnrlm.jashpur@gmail.com में मेल कर प्रस्तुत कर सकते हैं।

 आवेदन करने वाले अभ्यर्थी जिनकी अंकसूची ग्रेडींग में है उन्हें नियमानुसार प्रतिशत दिया गया है, अभ्यर्थी अपने विद्यालय-महाविद्यालय से पूर्णांक प्राप्तांक एवं प्रतिशत की प्रमाणित प्रति प्राप्त कर निर्धारित तिथि तक कार्यालय में जमां अथवा दिए गए मेल आई डी में मेल करतें हैं तो उन्हें प्राप्त प्रतिशत दिया जाएगा। निर्धारित तिथि एवं समय के पश्चात् प्राप्त दावा आपत्ति पर विचार नहीं किया जावेगा।


   ।। टीम पत्रवार्ता।।

Post a Comment

0 Comments

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें

जशपुर : ये है जल जीवन मिशन की हकीकत!देखिए ग्राउंड रिपोर्ट