... जशपुर ब्रेकिंग न्यूज : स्कूली वाहनों की कड़ी जांच, 48 चालकों का स्वास्थ्य परीक्षण,पुलिस परिवहन टीम का संयुक्त अभियान।

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें


जशपुर ब्रेकिंग न्यूज : स्कूली वाहनों की कड़ी जांच, 48 चालकों का स्वास्थ्य परीक्षण,पुलिस परिवहन टीम का संयुक्त अभियान।

 


जशपुर,टीम पत्रवार्ता, 23 जून 25

जशपुर जिले में स्कूली बच्चों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए पुलिस, परिवहन और स्वास्थ्य विभाग ने संयुक्त रूप से स्कूली बसों की विशेष जांच अभियान चलाया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के निर्देश पर यह कार्रवाई दो चरणों में की गई।

अभियान की मुख्य बातें:

🔹 पहला चरण:

जशपुर में कुल 27 स्कूली बसों की जांच की गई।

🔹 दूसरा चरण:

पत्थलगांव में 12 स्कूलों की 48 बसों की जांच की गई। यह शिविर ठाकुर शोभा सिंह कॉलेज ग्राउंड में आयोजित किया गया।

🔹 स्वास्थ्य परीक्षण:

कुल 48 चालकों व परिचालकों का नेत्र, ब्लड प्रेशर और शुगर जांच किया गया।

🔹 दस्तावेज जांच में शामिल बिंदु:

रजिस्ट्रेशन

परमिट

फिटनेस सर्टिफिकेट

बीमा

पीयूसी

रोड टैक्स

ड्राइविंग लाइसेंस

🔹 सुरक्षा व जागरूकता:

चालकों और परिचालकों को यातायात नियमों की जानकारी दी गई। खास हिदायतें दी गईं कि—

नशीले पदार्थों से दूर रहें

दरवाजे पर खड़े न हों

बच्चों की सुरक्षा में कोई लापरवाही न बरतें

किसी आपराधिक गतिविधि में शामिल न हों

🔹 मौके पर मौजूद अधिकारी:

परिवहन विभाग: निलेश भगत, गिरिशचन्द्र इन्द्रवाल

यातायात पुलिस पत्थलगांव: संत कुमार चौहान, संतोष बेदी, प्रताप तिग्गा, रामेश्वर संतराज, मनोज टोप्पो, संदीप एक्का, ओम प्रकाश कुरे।

स्वास्थ्य विभाग: डॉ. पी.आर. अजय, डॉ. आशिष, ललित यादव, बबीता अजय, शोभा टोप्पो।

🎯 उद्देश्य:

बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करना, ताकि स्कूल जाने वाले विद्यार्थियों को सुरक्षित और व्यवस्थित परिवहन सेवा मिल सके।

📸 जांच शिविर की तस्वीरें और फॉलोअप रिपोर्ट जल्द ही जारी की जाएगी।

🛑 जिन वाहनों में खामियां पाई गईं, उन्हें तत्काल सुधार के निर्देश दिए गए।

---

पत्रवार्ता | आपके भरोसे की खबर

Post a Comment

0 Comments

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें

जशपुर : ये है जल जीवन मिशन की हकीकत!देखिए ग्राउंड रिपोर्ट

यह भी पढ़ें