... Big ब्रेकिंग जशपुर : शादी समारोह में दबंगों ने मचाया उत्पात,घर का दरवाजा तोड़कर पीटा,मेहमानों पर अन्धन का खौलता गर्म पानी डाला,तीन गंभीर रुप से झुलसे,सरपंच के बेटे समेत 15 से 20 लोगों ने देर रात किया हमला।


पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 9424187187 पर व्हाट्सप करें

Big ब्रेकिंग जशपुर : शादी समारोह में दबंगों ने मचाया उत्पात,घर का दरवाजा तोड़कर पीटा,मेहमानों पर अन्धन का खौलता गर्म पानी डाला,तीन गंभीर रुप से झुलसे,सरपंच के बेटे समेत 15 से 20 लोगों ने देर रात किया हमला।

 


जशपुर,टीम पत्रवार्ता,21 मई 2025

देर रात शादी समारोह में गांव के दबंगों ने जमकर उत्पात मचाया है।दो पक्षों के बीच जमकर हुई मारपीट में तीन लोग गंभीर रुप से घायल हो गए है।बदमाश लड़कों ने दो लोगों पर खौलता गर्म पानी डाल दिया जिससे एक युवक व युवती बुरी तरह झुलस गए।एक अन्य युवक के साथ गांव के दबंग लड़कों ने जमकर मारपीट की जिसमें उसके पैर में गंभीर चोट आई है।घायलों को 108 संजीवनी की मदद से बगीचा अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से उन्हें अंबिकापुर रेफर किया जा रहा है।पुलिस मामले में एफआईआर दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही में जुटी हुई है।

मामला है बगीचा थाना क्षेत्र के सरडीह गांव का जहां घायलों के पड़ोसी रमेश पन्ना के घर में लड़के की शादी का कार्यक्रम चल रहा था।मंडप हल्दी के कार्यक्रम में देर रात लगभग 1:30 बजे मड़वा में नाचने को लेकर विवाद शुरु हुआ।नाचने के दौरान धूल उड़ रहा था जिसके लिए घर के लोगों ने पानी का छिड़काव शुरु किया इस बात से गांव के कुछ लड़के नाराज हो गए और नाचने को लेकर विवाद शुरु कर दिए।घायल शिवम् ने बताया कि उसके साथ लड़के बहस और हाथापाई करने लगे।बीच बचाव करने के लिए शिवम् के मामा मयूर राय भी आए जिसको लड़कों ने जमकर पीटा।

मामला बढ़ता देख घर के लोगों ने घर के कमरे में घुसकर दरवाजा बंद कर दिया।जिसको तोड़ते हुए गांव के दबंग लड़के कमरे के अंदर घुस गए और चावल पकाने के लिए किए गए गर्म पानी को शिवम् खलखो और संध्या केरकेट्टा के ऊपर डाल दिए जिससे वे बुरी तरह झुलस गए।

शिवम् ने बताया कि सरपंच के बेटे मनोज भगत,अंशु, महाजन,मनोरंजन, छोटू समेत 15 से 20 लोग हमला करने में शामिल थे।

108 की मदद से घायल शिवम् खलखो,संध्या केरकेट्टा,मयूर राय को बगीचा अस्पताल लाया गया।जहां बगीचा अस्पताल में चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें अंबिकापुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।

थाना प्रभारी संतलाल आयाम ने बताया कि पीड़ित पक्ष शिकायत के लिए थाना आए हैं।जिसपर एफआईआर दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments


जशपुर के इस गांव में उपजा धर्मांतरण का विवाद,जहां से हुई थी ईसाइयत की शुरुआत