... Big ब्रेकिंग पत्रवार्ता :यूडी ने क्यूं लिया यू टर्न,पूर्व कांग्रेसी विधायक उत्तमदान मिंज फिर विवादों में,सोशल मीडिया पर पूर्व विधायक ने किया विवादित पोस्ट,बालाकोट एयर स्ट्राइक को बताया कौवामार स्ट्राईक,युद्ध में भारत की हार को बताया सुनिश्चित,और भी बहुत कुछ देखिए पढ़िए पूरी खबर.....


पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 9424187187 पर व्हाट्सप करें

Big ब्रेकिंग पत्रवार्ता :यूडी ने क्यूं लिया यू टर्न,पूर्व कांग्रेसी विधायक उत्तमदान मिंज फिर विवादों में,सोशल मीडिया पर पूर्व विधायक ने किया विवादित पोस्ट,बालाकोट एयर स्ट्राइक को बताया कौवामार स्ट्राईक,युद्ध में भारत की हार को बताया सुनिश्चित,और भी बहुत कुछ देखिए पढ़िए पूरी खबर.....

 


जशपुर,टीम पत्रवार्ता,27 अप्रैल 2025

कांग्रेस के पूर्व विधायक उत्तमदान मिंज अपने फेसबुक पोस्ट को लेकर फिर विवादों से घिर गए हैं।दरअसल भारत पाकिस्तान के बढ़ते तनाव और युद्ध की अटकलों के बीच यूडी मिंज के इस विवादित पोस्ट को कोई राष्ट्र विरोधी पोस्ट बता रहे हैं तो कोई इसे शर्मनाक बताकर इसकी निंदा कर कार्यवाही की मांग कर रहे हैं।हालांकि इस मुद्दे पर पूर्व विधायक महोदय ने यू टर्न ले लिया है।

यूडी मिंज के विवादित फेसबुक पोस्ट पर लिखा है कि

# बालाकोट एयर स्ट्राइक को बताया कौवामार स्ट्राईक,

# भारत  पाकिस्तान और चीन के लीडरशिप को साथ मिलकर आतंकवाद का निदान ढूंढने दी सलाह,

# युद्ध को बताया आत्मघाती,

# पाकिस्तान के साथ युद्ध में चीन से होगा भारत का युद्ध,

# युद्ध में भारत की हार सुनिश्चित,

# जो भारतीय युद्ध के समर्थन में हैं उन सबको अग्निवीर बनाकर बॉर्डर में भेज देना चाहिए

यूडी मिंज के इस पोस्ट ने न केवल लोगों में नाराजगी है बल्कि पूर्व विधायक पर कार्रवाई की मांग भी तेज हो गई है।



यूडी ने लिया यू टर्न

पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल होते ही इलेक्ट्रॉनिक मीडिया,प्रिंट मीडिया की सुर्खियां बन गईं।फिर क्या था जब बात दूर तलक चली गई तो यूडी मिंज के फेसबुक पर एक पोस्ट और आती है जिसमें उल्लेख किया गया है कि उनका फेसबुक अकाउंट हैक हो गया है।बहरहाल यह तो जांच का विषय है कि अकाउंट हैक किसने किया पोस्ट किस मोबाइल से कब हुआ।




Post a Comment

0 Comments


जशपुर के इस गांव में उपजा धर्मांतरण का विवाद,जहां से हुई थी ईसाइयत की शुरुआत