... ब्रेकिंग पत्रवार्ता : शिवकथा में पहुंचने की होड़,VVIP पास की हो रही कॉपी,डुप्लीकेट VVIP पास बनाना व्यवसायी को पड़ा महंगा,प्रशासन एवं पुलिस की संयुक्त टीम ने छापा मारकर दुकान किया सील,मयाली में आयोजित शिवमहापुराण कार्यक्रम के पास की हो रही थी कॉपी।

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें


ब्रेकिंग पत्रवार्ता : शिवकथा में पहुंचने की होड़,VVIP पास की हो रही कॉपी,डुप्लीकेट VVIP पास बनाना व्यवसायी को पड़ा महंगा,प्रशासन एवं पुलिस की संयुक्त टीम ने छापा मारकर दुकान किया सील,मयाली में आयोजित शिवमहापुराण कार्यक्रम के पास की हो रही थी कॉपी।

जशपुर,टीम पत्रवार्ता,24 मार्च 2025

मयाली में आयोजित शिवमहापुराण कार्यक्रम में पहुंचने की होड़ ऐसी कि लोग वीवीआईपी पास की कॉपी तक कराने से पीछे नहीं रहे।मामले में वीवीआईपी पास की कॉपी करने वाले व्यवसायी पर पुलिस एवं स्थानीय प्रशासन ने कार्यवाही करते हुए,कलर प्रिंटर व अन्य सामग्री जप्त कर दुकान को सील करने की कार्यवाही की है।

मिली जानकारी के अनुसार 24 मार्च के दोपहर में मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि कि गुप्ता नीड्स के संचालक रितिक गुप्ता द्वारा शिवमहापुराण कार्यक्रम का VVIP पास का डुप्लीकेट कलर फोटोकाॅपी किया जा रहा है।

इस सूचना पर प्रशासन एवं पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा तत्काल मौके पर जाकर छानबीन किया गया,दुकान में रितिक गुप्ता उपस्थित मिला,तलाशी लेने पर उसके फोटो काॅपी दुकान से व्हीव्हीआईपी पास का फोटो काॅपी 02 नग बरामद किया गया, साथ ही फोटोकापी कलर प्रिंटर मशीन इत्यादि जप्त कर उसकी दुकान को सील कर दिया गया। 

उक्त कार्यवाही में तहसीलदार प्रमोद पटेल,ऋतुराज सिंह, थाना कुनकुरी से स.उ.नि. मनोज कुमार साहू एवं थाना स्टाॅफ कार्यवाही के दौरान उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें

जशपुर : ये है जल जीवन मिशन की हकीकत!देखिए ग्राउंड रिपोर्ट