... आयोजन : भव्य कलश शोभायात्रा के साथ शुरु हुआ चौबीस प्रहरी श्री हरि अखण्ड संकीर्तन नाम यज्ञ,नारी शक्ति ने सिर पर कलश धारण कर नगर में किया शक्ति का संचार,महाकुल यादव समाज की नई पहल,सामाजिक कार्यक्रम में होगा विवाह संस्कार

Ro no12947/13

Ro no12947/13

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 9424187187 पर व्हाट्सप करें

आयोजन : भव्य कलश शोभायात्रा के साथ शुरु हुआ चौबीस प्रहरी श्री हरि अखण्ड संकीर्तन नाम यज्ञ,नारी शक्ति ने सिर पर कलश धारण कर नगर में किया शक्ति का संचार,महाकुल यादव समाज की नई पहल,सामाजिक कार्यक्रम में होगा विवाह संस्कार

 


जशपुर, टीम पत्रवार्ता,22 फरवरी 2024

BY योगेश थवाईत

महाकुल यादव समाज समिति के तत्वाधान में चौबीस प्रहरी श्रीहरि अखंड संकीर्तन नाम यज्ञ का आयोजन बगीचा नगर में किया गया है।आगामी चार दिनों तक चलने वाले उक्त कार्यक्रम का आमंत्रण देते हुए नारी शक्ति ने सिर पर कलश धारण कर पूरे नगर में शक्ति का संचार किया।

आयोजन के प्रथम दिवस स्थानीय डोंडकी नदी से मातृ शक्ति ने कलश पूजन कर जल लिया जिसके बाद शोभायात्रा बस स्टैंड व नगर के मुख्य मार्ग होते हुए डाँड़पारा कार्यक्रम स्थल पंहुची जहां मातृ शक्ति का स्वागत वंदन किया गया।

कार्यक्रम की जानकारी देते हुए समिति के सदस्यों ने बताया कि सायंकालीन अधिवास के बाद 23 फरवरी को प्रातः 8 बजे से चौबीस प्रहरी श्री हरि अखण्ड संकीर्तन नाम उच्चारण शुरु हो जाएगा जो अनवरत 72 घंटों तक चलता रहेगा।

उक्त कार्यक्रम में यादव समाज ने नई पहल करते हुए उक्त सामाजिक धार्मिक अनुष्ठान में विवाह संस्कार का कार्यक्रम भी रखा है जिसमें 25 फरवरी को रोहित यादव के साथ श्वेता यादव वैवाहिक बंधन में बंधेंगे।आगामी 26 फरवरी को उक्त कार्यक्रम की पूर्णाहुति का कार्यक्रम सुनिश्चित किया गया है।

महाकुल यादव समाज के द्वारा धूमधाम से कार्यक्रम की शुरुआत की गई है जिसमें सभी वर्ग के श्रद्धालु हिस्सा ले रहे हैं।

Post a Comment

0 Comments

जशपुर के इस गांव में उपजा धर्मांतरण का विवाद,जहां से हुई थी ईसाइयत की शुरुआत