जशपुर,टीम पत्रवार्ता,17 दिसंबर 2023
By योगेश थवाईत
जशपुर विधायक रायमुनि भगत अपने एक दिवसीय बगीचा दौरे पर सामरबार पंहुची।यहां उन्होंने सनातन संत समाज प्रमुख बभरुवाह्न सिंह से मुलाकात कर समाज के प्रति आभार ज्ञापित करते हुए उनका आशीर्वाद लिया।इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य गेंदबिहारी सिंह ने उनका स्वागत किया।विधायक श्रीमती भगत के साथ जिला महामंत्री मुकेश शर्मा,जिला उपाध्यक्ष शंकर गुप्ता,मंडल अध्यक्ष रामसलोने मिश्रा,महामंत्री पवन सिंह, मुक्ता देवी यादव,रीना बरला समेत भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
0 Comments