... ब्रेकिंग पत्रवार्ता : ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरते वाले सहायक शिक्षक को DEO ने किया निलंबित,बीईओ के जाँच प्रतिवेदन पर हुई कार्यवाही,लगातार शिक्षकों द्वारा शैक्षिणक कार्य में लापरवाही पर जिला प्रशासन सख्त।

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें

ब्रेकिंग पत्रवार्ता : ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरते वाले सहायक शिक्षक को DEO ने किया निलंबित,बीईओ के जाँच प्रतिवेदन पर हुई कार्यवाही,लगातार शिक्षकों द्वारा शैक्षिणक कार्य में लापरवाही पर जिला प्रशासन सख्त।


जशपुर,टीम पत्रवार्ता 11 जुलाई 2022

BY योगेश थवाईत

जिला शिक्षा अधिकारी ने फरसाबहार विकासखण्ड के शासकीय प्राथमिक शाला रेंगारमुण्डा के सहायक शिक्षक एलबी अजय बड़ा को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। उन्होंने श्री बड़ा को स्कूली समय पर बच्चों को पढ़ाने के समय सोते हुए पाये जाने की शिकायत पर यह कार्यवाही की है। 

उन्होंने बताया कि बीईओ फरसाबहार द्वारा प्रकरण का जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया है। प्रस्तुत जांच प्रतिवेदन में संकुल शैक्षिक समन्वयक लवाकेरा एवं प्रधान पाठक शासकीय प्राथमिक शाला रेंगारमुण्डा के बयान के आधार पर संबंधित द्वारा उक्त कृत्य किया जाना प्रथम दृष्ट्या सही पाया गया है।

संबंधित शिक्षक का उक्त कृत्य छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम के विपरीत है, जो कदाचरण की श्रेणी में आता है। इस हेतु सहायक शिक्षक एलबी श्री अजय बड़ा, को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील नियम के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय नियत किया गया है। निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।

Post a Comment

0 Comments

Random Posts

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें

यह भी पढ़ें

खबर पत्रवार्ता : जिस पंचायत में दी सेवा, उसी पंचायत की निस्तारी जमीन पर किया कब्जा! ग्रामीणों में आक्रोश, सचिव दंपति ने उठाया प्रशासनिक शून्यता का फायदा।

जशपुर : ये है जल जीवन मिशन की हकीकत!देखिए ग्राउंड रिपोर्ट