... जनचौपाल : "कलेक्टर मैडम" के लिए साड़ी लेकर पंहुचा "फरियादी",अपने शिकायत आवेदन को देते हुए कलेक्टर से कहा "मैडम एक भाई के नाते आपके लिए गिफ्ट में साड़ी लेकर आया हूं",जिसपर कलेक्टर प्रियंका शुक्ला ने कही ये बात...?

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें


जनचौपाल : "कलेक्टर मैडम" के लिए साड़ी लेकर पंहुचा "फरियादी",अपने शिकायत आवेदन को देते हुए कलेक्टर से कहा "मैडम एक भाई के नाते आपके लिए गिफ्ट में साड़ी लेकर आया हूं",जिसपर कलेक्टर प्रियंका शुक्ला ने कही ये बात...?

 

कांकेर,टीम पत्रवार्ता,19 जुलाई 2022 

BY योगेश थवाईत 

कांकेर में सोमवार को ई जनचौपाल में कई फरियादी अपनी समस्या लेकर पहुंचे। इस दौरान सिंगारभाठा गांव से एक फरियादी युवक राजेन्द्र कुंजाम समस्याओं के कागज के साथ कलेक्टर मैडम के लिए गिफ्ट लेकर पहुंचा। 

युवक का कहना था 

मैंने कलेक्टर के बारे में बहुत सुना है।मुझे यकीन है कि कलेक्टर मैडम कांकेर की समस्यों का त्वरित निराकरण करेंगी।एक भाई के नाते कलेक्टर मैडम के लिए गिफ्ट में साड़ी लेकर आया हूं।

युवक ने आवेदन के साथ गिफ्ट भी देने की कोशिश की।जिस पर प्रियंका शुक्ला ने कहा "मुझे गिफ्ट नहीं समस्याओं का कागज दीजिए।आदेश दीजिए मुझे क्या करना है..?ये मेरा काम है." युवक ने सड़क चौड़ीकरण, सड़क निर्माण सहित 18 बिन्दुओं पर कलेक्टर को आवेदन दिया। जिसपर कलेक्टर डॉ  प्रियंका शुक्ला ने समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया। 

उल्लेखनीय है कि डॉ प्रियका शुक्ला पूर्व में जशपुर कलेक्टर रह चुकी हैं जहाँ उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य किया था इसके साथ ही शासकीय योजनाओं को जमीनी स्तर पर क्रियान्वित करने का बेहतर अनुभव उनके पास है। कांकेर वासियों को आस है कि जिले में इसके द्वारा विकास का नया आयाम गढ़ा  जाएगा। 

Post a Comment

0 Comments

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें

जशपुर : ये है जल जीवन मिशन की हकीकत!देखिए ग्राउंड रिपोर्ट