... ब्रेकिंग जशपुर : हाईटेक बस स्टैंड के दुकानों की हुई नीलामी,51 लाख 51 हजार की उच्चतम बोली में दुकान हुई नीलाम,सीएमओ,तहसलीदार समेत नगर पंचायत परिषद ने कराई नीलामी,महंगे दाम पर बिकी दुकानें।

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें


ब्रेकिंग जशपुर : हाईटेक बस स्टैंड के दुकानों की हुई नीलामी,51 लाख 51 हजार की उच्चतम बोली में दुकान हुई नीलाम,सीएमओ,तहसलीदार समेत नगर पंचायत परिषद ने कराई नीलामी,महंगे दाम पर बिकी दुकानें।

 


जशपुर,टीम पत्रवार्ता,04 जुलाई 2022

BY योगेश थवाईत

जशपुर जिले के नगर पंचायत बगीचा स्थित हाईटेक बसस्टैंड में शेष दुकानों की नीलामी प्रक्रिया नगर पंचायत द्वारा संपन्न कराई गई जिसमें 51 लाख 51 हजार रुपए की उच्चतम बोली लगाई गई।

उल्लेखनीय है कि नगर पंचायत बगीचा द्वारा बस स्टैंड स्थित निर्मित काम्प्लेक्स में कुल 6 दुकानों के लिए नीलामी विज्ञापन जारी किया गया था।जिसमें 4 छोटी व 2 बड़ी दुकानों के लिए सैकड़ों लोगों ने आवेदन किया था।

सोमवार को बस स्टैंड स्थित प्रतिक्षालय में नीलामी प्रक्रिया संपन्न हुई जिसमें तहसलीदार कमलावती सिंह,सीएमओ नीलेश केरकेट्टा,नगर पंचायत अध्यक्ष डॉ सीडी बाखला, उपाध्यक्ष प्रमोद गुप्ता, पार्षद श्रीमती गीता सिन्हा,श्रीमती प्रेरणा थवाईत,मधुसूदन भगत,गुड्डू मिश्रा,ताहिर चिस्ती समेत अन्य जनप्रतिनिधि व कर्मचारी उपस्थित रहे।

दुकान क्रमांक ए 6 के लिए नवीन टोप्पो ने 51 लाख 51 हजार की उच्चतम बोली लगाई।वहीं दुकान क्रमांक सी 106 कें लिए देवलाल भगत ने 8 लाख 53 हजार की उच्चतम बोली लगाई।इसके अलावा शेष छोटी 4 दुकानों के लिए भी लोगों ने बोली लगाई।

बहरहाल नीलामी के बाद परिषद की अनुशंसा के 24 घंटे के अंदर नीलामी की उच्चतम राशि संबंधित बोलीकर्ता को नगर पंचायत में जमा करनी होगी।यदि बोलीकर्ता उक्त राशि जमा नहीं करता है तो उसके द्वारा जमा की गई अमानत राशि राजसात कर ली जाएगी।अब देखना होगा कि कितने दुकानदार बोली की राशि जमा करते हैं।

Post a Comment

0 Comments

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें

जशपुर : ये है जल जीवन मिशन की हकीकत!देखिए ग्राउंड रिपोर्ट

यह भी पढ़ें

खबर पत्रवार्ता : ‘एक पेड़ मां के नाम 2.0’ अभियान में शामिल हुईं जशपुर विधायक रायमुनी भगत — विधानसभा परिसर में किया पौधरोपण।