... ब्रेकिंग पत्रवार्ता : सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा,आरोपियों ने हत्या के बाद शव को पहाड़ से खाई में फेंक दिया था,पेट्रोल छिड़ककर मृतक को किया था आग के हवाले,3 आरोपी समेत इनकी हुई गिरफ्तारी,ऐसे हुआ मामले का खुलासा,3 बाईक जप्त।

आपके पास हो कोई खबर तो भेजें 9424187187 पर

ब्रेकिंग पत्रवार्ता : सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा,आरोपियों ने हत्या के बाद शव को पहाड़ से खाई में फेंक दिया था,पेट्रोल छिड़ककर मृतक को किया था आग के हवाले,3 आरोपी समेत इनकी हुई गिरफ्तारी,ऐसे हुआ मामले का खुलासा,3 बाईक जप्त।


पत्थलगांव,टीम पत्रवार्ता,24 जुलाई 2022 

BY प्रदीप सिंह ठाकुर 

जशपुर जिले के पत्थलगांव थाना क्षेत्र में महंगे मोटरसाईकिल का शौक पूरा करने के लिए एक युवक की हुई  सनसनीखेज हत्या के मामले का  पर्दाफाश करते हुए जिले की पत्थलगांव पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है वहीँ 6 अपचारी  बालकों को अभिरक्षा में लेकर माननीय न्यायालय एवं किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायिक रिमांड पर भेजा है। 

मामले  का खुलासा करते हुए पत्थलगांव पुलिस ने बताया कि 24 जुलाई को महंगी मोटर साइकिल का शौक पूरा करने  पत्थलगांव थाना क्षेत्र में दोस्तों ने मिलकर षड़यंत्र पूर्वक मृतक इकबाल यादव का गला दबाकर हत्या कर दी थी। जिसके बाद शव को छिपाने के लिए आरोपियों ने कुमरता के जंगलों में शव को फेंक दिया था। वहीँ शव की पहचान को छिपाने के लिए नमक व पेट्रोल डालकर जला दिया था।पत्थलगांव में अप.क्रं. 225/2022 धारा 302,201,120-B,379 भादवि0 के तहत अपराध पंजीबद्ध  कर मामले की जाँच  रही थी। 

प्रार्थी सनक साय यादव पिता पंचराम यादव उम्र 47 वर्ष निवासी कोलदोढ़ी पत्थलगांव वार्ड क्रं. -3 ने दिनांक 17.07.2022 को थाना उपस्थित आकर सूचना दर्ज कराया कि इसका लड़का इकबाल यादव उम्र 23 वर्ष घटना दिनांक 09.07.2022 के रात्रि 08.00 बजे घर से बिना बताये कहीं चले जाना एवं वापस घर नहीं आने पर आस पास रिश्तेदारों में पता तलाश किया जो कहीं पता नहीं चलने पर थाना पत्थलगांव में गुम इंसान क्र.43/2022 कायम कर पतासाजी में लिया गया।

गुम इंसान पता तलाश दौरान पाकपानी केराकछार निवासी नितिन बखला से पूछताछ पर गुमशुदा इकबाल यादव की मो0सा0 KTM/DUKE को मोहन यादव और नितिन बखला अपने 02 अन्य साथियों के साथ मिलकर दिनांक 07.07.2022 को चोरी करने की योजना बनाया।

हत्या से पहले नशे की गोली 

उक्त योजना को संपादित करने के लिये दिनांक 09-07-2022 को गुम गुदा (मृतक) इकबाल यादव को मेला घूमने के बाद अपने साथ पार्टी करने के लिये सोहन यादव, विनय भगत, नितिन बखला और बिरेन्द्र बराला तथा अन्य अपचारी बालक ग्राम करमीटिकरा में निर्माणाधीन मकान में ले जाकर नशे की गोली खिलाया। मृतक इकबाल यादव के बेहोश होने के बाद सभी आरोपियों के द्वारा उसकी हत्या करने हेतु तकिया और लकड़ी का आदि का उपयोग किया गया और हत्या करने के बाद उसके शव की मैनपाट रोड ग्राम कुमरता पहाड़ जंगल में फेंक दिये

आरोपियों ने छुपाया साक्ष्य

तीन दिन बाद पुनः आरोपियों के द्वारा साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से मृतक के शव को पेट्रोल डालकर जला दिया गया, एवं मो0सा0 KTM/DUKE बाइक के कलर को कांसाबेल में ले जाकर बदल दिया गया।मृतक उक्त गुमशुदा इकबाल यादव के परिजनों के साथ उक्त जानकारी तस्दीक किया गया, जो तस्दीक में गुमशुदा की सड़ी-गली लाश मैनपाट रोड ग्राम कुमरता पहाड़ जंगल कुन्डी झरिया नाला के पास मिला, शव के पहने कपड़े को देखकर प्रार्थी सनक साय यादव द्वारा अपने पुत्र गुमशुदा इकबाल यादव का होना बताया।

उक्त सड़ी-गली लाश गुमशुदा इकबाल के होने की पुष्टि होने पर मौके पर वैधानिक कार्यवाही कर मर्ग क्रं.0/22 धारा 174 जा०फा० एवं देहाती मालसी 0/2022 धारा 302,201,120-B, 379 भादवि0 का कायम कर शव पंचनामा कार्यवाही उपरांत असल नंबरी मर्ग 70/2022 धारा 174 जा०फॉ0 एवं असल अपराध क्रं. 225/2022 धारा 302, 201, 120-B, 379 भादवि0 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

3 आरोपी 6 अपचारी बालक गिरफ्तार 

आरोपियों में विनय भगत पिता रामेश्वर भगत उम्र 21 वर्ष सा० सुखरापारा हिरयांपासथाना पत्थलगांव,नितिन बखला पिता रामलाल बखला उम्र 19 वर्ष सा0 पाकपानी केराकछार,बिरेन्द्र बखला पिता रामसाय बखला उम्र 19 वर्ष सा0 पाकपानी केराकछार समेत छः अन्य विधि से संघर्षरत बालको को अभिरक्षा में लिया गया। आरोपियों से मृतक इकबाल यादव का KTM/DUKE मोटर साइकिल,आरोपी विनय भगत का स्प्लेण्डर मोटर साइकिल,अपचारी बालक की मोटर साइकिल पल्सर NS200 समेत घटना में प्रयुक्त अन्य सामग्री (चादर, तकिया एवं एक प्लाष्टिक बॉटल) जप्त किया गया। 

अपराध कायमी उपरांत श्रीमान् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डी रविशंकर,अति0 पुलिस अधीक्षक महोदय श्रीमती प्रतिभा पांडेय, प्रकरण के आरोपियों विनय भगत, नितिन बखला एवं बिरेन्द्र बखला एवं इसके अन्य साथी 06 विधि से संघर्षरत बालकों को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर अपराध स्वीकार करने पर दिनांक 24.07.2022 को गिरफ्तार कर एवं विधि से संघर्षरत 06 बालकों को अभिरक्षा में लेकर माननीय न्यायालय एवं किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायिक रिमांड हासिल लिया गया।संपूर्ण कार्यवाही में निरी0 मल्लिका बनर्जी तिवारी, सउनि० एन०पी० साहू, आर0 118 लव कुमार चौहान, 748 भवानी लाल महरा 332 कमलेश्वर वर्मा एवं 169 पवन पैकरा का सराहनीय योगदान रहा।

 

Post a Comment

0 Comments

जशपुर की आदिवासी बेटी को मिला Miss India का ख़िताब